IBPS Clerk 2023: बैंकिंग की तैयारी करने वालों छात्रों के लिए बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बता दें कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी दी है। ऐसे में जिन भी छात्रों ने आवेदन नहीं किया था, उनके लिए यह बड़ा मौका है। जानकारी के मुताबिक अब छात्र 28 जुलाई तक IBPS क्लर्क का फॉर्म भर सकते हैं। छात्रों को चाहिए कि इस दौरान वह अपने सभी दस्तावेजों को एक जगह इकट्ठा कर लें फिर जाकर आवेदन करें। ध्यान रहे आवेदन करते समय छात्र सही तरीके से फार्म को बारीकी जाँच करके ही भरें, क्योंकि अब आपकी एक गलती परीक्षा से बाहर रास्ता दिखा सकती है।
क्या है IBPS Clerk को लेकर पूरी खबर
खबरों की मानें तो बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि को एक हफ्ते के लिए एक्सटेंड कर दिया है। सभी छात्र IBPS की आधिकारिक वेबसाइट्स ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले क्लर्क परीक्षा के लिए आखिरी तारीख 21 जुलाई थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 28 जुलाई 2023 कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सितंबर महीने में होना संभावित है। वहीं दूसरी तरफ मुख्य परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह में होना संभावित है। जानकारी के मुताबिक बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क परीक्षा के लिए शुल्क General /OBC /EWS के लिए 850 रुपए वहीं SC / ST / PH उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए रखा है।
अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह फॉर्म भरते समय सावधानी रखें। आपकी एक गलती प्रतियोगिता से बाहर कर सकती है। ऐसे में छात्रों को चाहिए कि वह सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट्स ibps.in पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर जाकर ‘सीआरपी लिपिक’ लिंक पर क्लिक करें। आप देखेंगे महज कुछ स्टेप बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन की फॉर्म खुल जाएगी। इसके बाद आप सभी अपने फॉर्म सकेंगे। बता दें फॉर्म को फिल अप करने के बाद अभ्यर्थियों को चाहिए कि आवेदन पत्र की एक कॉपी अपने पास रख लें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।