IIT Patna: ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना’ (IIT Patna) में पढ़ने वालों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है, यहां आईआईटी पटना (Indian Institute Patna) के छात्रों के लिए नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों ने नौकरी का बंपर ऑफर दिया है। इस लिहाज से देखा जाए तो IIT Patna के छात्रों के लिए यह गुड न्यूज़ है।
वहीं खबरों की मानें तो इस बार आईआईटी पटना में कुल 413 पढ़ने वाले छात्रों का कैंपस सेलेक्शन भी हुआ है। ऐसे में देखा जाए तो कॉलेज प्रशासन इस बात को लेकर काफी खुश नजर आ रहा है। बता दें कि पिछले साल भी 400 से अधिक छात्रों का कैंपस सेलेक्शन हुआ था। लेकिन इस बार मल्टीनेशनल कंपनियों ने छात्रों को इतना ज्यादा पैकेज का ऑफर दिया है, कि छात्र गदगद हो गए हैं।
मल्टीनेशनल कंपनियां लाखों में दे रही हैं पैकेज
आईआईटी पटना (Indian Institute Patna) में पढ़ने वाले छात्र एक तरफ ख़ुशी से गदगद हो रहे हैं, तो वहीं आगे आने वाले सालों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए भी अच्छी खबर है। बता दें कि पटना IIT से इस बार रिकॉर्ड कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस बार कुल 413 पढ़ने वाले छात्रों का कैंपस सेलेक्शन हुआ है। जिसमें छात्रों को लाखों में पैकेज दिए गए हैं।
छात्र को मिला 82 लाख सालाना की नौकरी
आईआईटी पटना (Indian Institute Patna) में पढ़ने वाले छात्रों में 413 को नौकरी मिली। इस दौरान 30 छात्रों को 40 लाख रुपए से अधिक का पैकेज मिला। जबकि 13 छात्रों को 50 लाख रुपए से ज्यादा के सैलरी पैकेज मिलने की बात सामने आई है।
वहीं इसमें 95 छात्रों को 30 लाख रुपए से अधिक का सालाना सैलरी पैकेज ऑफर मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा ऑफर किए गए। ऐसे में देखा जाए तो इस बार कैंपस सेलेक्शन का औसत सालाना पैकेज 23 लाख रुपये रहा। जबकि इसमें सबसे अहम बात यह, कि एक छात्र को तो 82.05 लाख रुपए सालाना का ऑफर दिया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।