Times Higher Education: पिछले कुछ सालों में भारत की शिक्षा प्रणाली में उल्लेखनीय विकास देखा गया है। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन की सराहना की है उन्होंने अपने सोशल मीडियया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी साझा की है। दरअसल फिल बैटी Timeshighered में मुख्य वैश्विक मामलों के अधिकारी ने भारतीय विश्वविद्यालय रैंकिंग के बारे में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी शेयर की है।
फिल बैटी ने दी जानकारी
फिल बैटी Timeshighered में मुख्य वैश्विक मामलों के अधिकारी फिल बैटी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटपार्म एक्स पर लिखा कि “timeshighered विश्व रैंकिंग में भारत की बढ़ती उपस्थिति प्रभावशाली है, जो Narendra Modi के अंतर्राष्ट्रीयकरण सुधारों से प्रेरित है। रिकॉर्ड 133 भारतीय विश्वविद्यालयों ने 2025 रैंकिंग के लिए आवेदन किया है, जो 2017 में 42 से अधिक है, जिससे भारत इस रैंकिंग में दुनिया का चौथा सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करने वाला देश बन गया है”।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
दरअसल फिल बैटी के ट्वीट को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “भारत के विश्वविद्यालयों को वैश्विक मंच पर प्रगति करते हुए देखना सुखद है! गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता उत्साहजनक परिणाम दे रही है।
हम अपने शैक्षणिक संस्थानों को समर्थन देना जारी रखेंगे और विकास और नवाचार के अवसर प्रदान करेंगे। इससे हमारे युवाओं को बहुत मदद मिलेगी”।
क्या है टाइम्स हायर एजुकेशन?
टाइम्स हायर एजुकेशन ( THE ), जिसे पहले टाइम्स हायर एजुकेशन सप्लीमेंट ( The Thes ) के नाम से जाना जाता था, एक ब्रिटिश पत्रिका है जो विशेष रूप से उच्च शिक्षा से संबंधित समाचारों और मुद्दों पर रिपोर्टिंग करती है। यह हर साल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची प्रकाशित करता है। यह 5 प्रमुख मापदंडों के आधार पर दुनिया के विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन करता है। गौरतलब है कि 2025 के लिए भारत के133 विश्वविद्यालयों ने आवेदन किया है।