Shobhit University Gangoh : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 08-04-2024 दिन सोमवार को स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा “कंज्यूमर प्रोटेक्शन इन डिजिटल ऐरा” के विषय पर अंतर विश्वविद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिताका आयोजन किया गया। इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में विधि विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो. (डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं विधि विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. उस्मान उल्लाह खान एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विभाग के शिक्षकगण ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। विधि विभाग की छात्रा जानवी राठौर द्वारा कार्यक्रम का मंच सञ्चालन किया गया तथा कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर रजत बजाड़ और असिस्टेंट प्रोफेसर ज़ैनब खान ने इवेंट कॉर्डिनेटर की भूमिका निभाई।
“कंज्यूमर प्रोटेक्शन इन डिजिटल ऐरा” के विषय पर अंतर विश्वविद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिता में विभिन्न विभाग के 55 विद्यार्थियो ने भाग लिया।
“कंज्यूमर प्रोटेक्शन इन डिजिटल ऐरा” के विषय पर अंतर विश्वविद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिता में विभिन्न विभाग के 55 विद्यार्थियो ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर सक्षम चौधरी, द्वितीय स्थान पर इनायत रहमानी तथा तृतीय स्थान पर कृतिका एवं आदर्श कुमार व शुक्ला चतुर्थ स्थान पर रहे।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिता में समय-समय भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों व सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विभाग के अन्य शिक्षकगण अर्जुन सिंह, जैनब खान, रजत बजाड़, शक्ति सिंह, रविकांत दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।