Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरJEE Main Admit Card: Session 2 के एडमिट कार्ड जारी, यहां से...

JEE Main Admit Card: Session 2 के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Date:

Related stories

JEE Main Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सोमवार को जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। गौर हो कि जो एडमिट कार्ड जारी किया गया है वह 6 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए है। आप jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें JEE Main Admit Card

इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र

1. सबसे पहले एनटीए (National Testing Agency) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर क्लिक करें।
2. इसके बाद एक होम पेज खुलेगा।
3. होमपेज पर JEE Main Admit Card नाम का लिंक दिया हुआ होगा। इस पर क्लिक करें।
4. वहां अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और सेक्युरिटी पिन डालें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिख जाएगा।
6. यहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड या प्रिंट करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: UP के छात्र नहीं पढ़ेंगे मुगल दरबार का इतिहास, NCERT ने बदला 12वीं का ये पाठ्यक्रम

9 लाख 40 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन

जानकारी के अनुसार इस वर्ष अप्रैल परीक्षा के लिए कुल 9 लाख 40 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें से 3 लाख 20 हजार विद्यार्थी पहली बार अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वहीं, शेष 6 लाख 20 हजार विद्यार्थी जनवरी की परीक्षा देने के बाद दोबारा अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन किया है। अप्रैल सेशन के लिए 330 शहरों में परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

6-15 अप्रैल तक परीक्षा का आयोजन

बता दें, पहले दिन 6 अप्रैल से बीई-बीटेक के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 12 अप्रैल को बीआर्क की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बीई-बीटेक की परीक्षा 15 अप्रैल तक सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच आयोजन किया जाएगा। विदेशों में कुल 15 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Latest stories