JEE MAINS 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई-मेन 2023 की परीक्षा-परिणाम घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। इसके अलावा NTA ने विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंकिंग (ALL India Ranks) भी घोषित कर दी है।
NTA की बढ़ाई कट-ऑफ
NTA ने जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्रता की कट-ऑफ भी जारी कर दी है। हर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए NTA ने कट-ऑफ बढ़ाई गई है। कट-ऑफ बढ़ाए जाने को लेकर शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि प्रश्न पत्रों का स्तर सामान्य होने के कारण इस साल सभी वर्गों की कट-ऑफ बढ़ाई गई है।
जनरल-कैटेगरी की कटऑफ में जहां लगभग 2% का इजाफा हुआ है. वहीं, OBC-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, SC और ST-कैटेगरी की कटऑफ में क्रमश: 6 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 8 प्रतिशत और 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। NTA द्वारा वर्ष-2019 से जेईई-मेन प्रवेश-परीक्षा की शुरुआत की गई थी। जेईई-मेन, 2022 के बाद देश कोविड-19 के प्रभाव से मुक्त हो चुका था और ऑफलाइन पढ़ाई पटरी पर आ चुकी थी। शिक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक कट-ऑफ के स्तर में सुधार का यह भी एक बड़ा कारण रहा है।
JEE Advanced के लिए 30 अप्रैल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन
जेईई-एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30-अप्रैल से शुरू होगी। ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 7 मई निर्धारित की गई है। पात्र विद्यार्थी 7 मई की शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस 8 मई शाम 5 बजे तक जमा होगी। एडवांस्ड 2023 की परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड मई में जारी कर दिए जाएंगे।
यहां चेक करें परिणाम और Answer Key
विद्यार्थी अपना परिणाम NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। वहीं, नीचे दिए गए लिंक के जरिए भी आप अपना रिजल्ट और Answer Key देख सकते हैं।
लिंक 1 (यहां चेक करें परिणाम).