Friday, November 22, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरनीट परीक्षा विवाद को लेकर राज्यसभा सांसद Kapil Sibal ने केंद्र सरकार...

नीट परीक्षा विवाद को लेकर राज्यसभा सांसद Kapil Sibal ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा ‘परीक्षण प्रणाली भ्रष्ट’.., जानें डिटेल

Date:

Related stories

‘BJP भटका रही ध्यान, धारावी के लोगों को छोड़ अडानी..!’ Maharashtra Elections से पहले PM Modi के स्लोगन पर क्या बोले Rahul Gandhi?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। यही वजह है कि दोनों गठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में आज इसका उदाहरण देखने को मिला। महा विकास अघाड़ी का हिस्सा कांग्रेस (Congress) की ओर से आज मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

‘नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल..,’ Adani-Ambani के बहाने PM Modi पर निशाना साधते हुए ये क्या बोल गए Rahul Gandhi?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र की धरती पर चुनावी दौर के बीच अडानी-अंबानी का जिक्र जमकर हो रहा है। आम तौर पर महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेता अडानी-अंबानी (Adani-Ambani) के सहारे महायुति और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

Jhansi Medical College Fire: अग्निकांड पर मुखर हुईं Congress नेत्री Priyanka, Rahul Gandhi की चुप्पी पर उठे सवाल

Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के सुदूर दक्षिण में, पहुज नदी के तट पर स्थित झांसी जिले का नाम आज सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में लगी आग।

Kapil Sibal: नीट परीक्षा का विवाद बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि एनटीए द्वारा नीट परीक्षा को आयोजित किया गया था। बता दें कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। जगह – जगह छात्र इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। वहीं इसे लेकर विपक्ष भी केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई अन्य विपक्षी नेताओं ने नीट के रिजल्ट पर सवाल उठाएं है। इस बीच अब राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने नीट परीक्षा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Kapil Sibal ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि “मुद्दा एनईईटी परीक्षा नहीं है, मुझे लगता है कि मुद्दा उस तरह का भ्रष्टाचार है जो हो रहा है। हमने उत्तर प्रदेश में ऐसा होते देखा है। जिस तरह का पेपर लीक यूपी में हुआ, वैसा हम पूरे देश में होते हुए देख रहे हैं।

यदि किसी परीक्षा में परीक्षण प्रणाली भ्रष्ट हो जाती है, तो प्रधान मंत्री के लिए चुप रहना और चुप रहना वास्तव में अच्छा नहीं है”।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

NEET मुद्दे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है, ”सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर 1,563 अभ्यर्थियों का दोबारा टेस्ट कराने का आदेश दिया गया है। दो जगहों पर कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं। मैं छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं।

सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है, अगर एनटीए के बड़े अधिकारी भी दोषी पाए गए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी सजा मिले”।

नीट परीक्षा 5 तारीख को आयोजित की गई थी

NEET UG 2024 परीक्षा पूरे देश में 5 मई को आयोजित की गई थी और 24 लाख से अधिक छात्र इसमें शामिल हुए थे। इस साल जब 67 छात्रों ने NEET परीक्षा में टॉप किया तो छात्रों ने अनियमितता के आरोप लगाए, साथ ही बिहार में प्रश्नपत्र लीक होने के भी दावे किए गए।

Latest stories