Karnataka SSLC Result 2024: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) ने आज सुबह कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (SSLC) कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। केएसईएबी ने ये घोषणा अपने कार्यालय पर मीडिया सम्मेलन का आयोजन कर किया। कर्नाटक शिक्षा बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://karresults.nic.in व kseab.karnataka.gov.in. पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
कर्नाटक बोर्ड परीक्षा का परिणाम जानने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर अपना रजिस्टर नंबर डालना होगा जिसके बाद स्क्रीन पर बोर्ड परीक्षा के नतीजे दिखेंगे।
KSEAB ने घोषित किए बोर्ड परीक्षा के नतीजे
कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) ने आज सुबह छात्रों के लिए अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि एसएसएलसी कक्षा 10वीं का बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि ये परीक्षा 25 मार्च से 6 अप्रैल के बीच हुई थी जिसमे पूरे राज्य से 8 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था।
कैसे चेक कर सकते है रीजल्ट?
कर्नाटक की 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना परिणाम चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in. और karresults.nic.in. पर जा सकते हैं। साइट पर जाकर छात्र अपने रोल नंबर व अन्य डिटेल दर्ज कर अपना परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए छात्रों को कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जानने के लिए सबसे पहले छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद कर्नाटक एसएसएलसी मुख्य परीक्षा परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा। इस लिंक के खुलने के बाद एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 2024 लॉगिन विंडो खुलेगी।
एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 2024 लॉगिन विंडो खुलने के बाद छात्र यहां अपने पंजीकरण नंबर व जन्मतिथि को दर्ज करेंगे। इसके बाद उसके बाद एसएसएलसी परिणाम 2024 कर्नाटक बोर्ड परीक्षा का परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा।