Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow University ने जारी की UG की Date Sheet, जानें कब जारी...

Lucknow University ने जारी की UG की Date Sheet, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड 

Date:

Related stories

इंजीनियरिंग से लेकर टॉप मेडिकल कॉलेज तक, Madan Mohan Malviya द्वारा स्थापित BHU कैसे देश-दुनिया में लहरा रहा परचम?

Banaras Hindu University: महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और 'भारत रत्न' महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की आज पुण्यतिथि है। मदन मोहन मालवीय (Madan Mohan Malviya) की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके द्वारा स्थापित की गई बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की चर्चा जोरों पर हो रही है।

AKTU Result 2024: विभिन्न UG और PG पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी, यहां जानें रिजल्ट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

AKTU Result 2024: यूपी शिक्षा विभाग के अधीन संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) से बड़ी खबर सामने आई है। एकेटीयू ने विभिन्न स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए पहले सेमेस्टर का परिणाम (AKTU Result 2024) जारी कर दिया है।

Supreme Court का बड़ा फैसला! Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार; जानें दर्जे को लेकर क्यों मचा था घमासान?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट (Supreme Court) में सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से स्पष्ट किया है कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा।

Punjab News: सर्दी की दस्तक के साथ मान सरकार का बड़ा फैसला! बदल गई स्कूलों की टाइमिंग; जानें कब से खुलेंगे संस्थान?

Punjab News: दिवाली बीतने के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम तेजी से बदलता नजर आ रहा है। कहीं देर सुबह धुंध देखी जा रही है तो कहीं रात में तापमान गिरता नजर आ रहा है।

Rajasthan Police Constable Bharti Result: CBT परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी; जानें कैसे चेक करें रिजल्ट?

Rajasthan Police Constable Bharti Result: राजस्थान में वर्ष 2023 में आयोजित कांस्टेबल भर्ती कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके तहत CBT परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय की तरह से बहुत बड़ी खबर निकल सामने आ रही है। ख़बरों की मानें तो लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए सभी स्नातक (UG)परीक्षाओं की सूची (टाइम टेबल) घोषित कर दी है। ऐसे देखा जाए तो लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बहुत कम दिन शेष रह गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर ने इस सन्दर्भ में सूचना भी दी है। उनके मुताबिक सभी अंडर-ग्रेजुएट प्रोग्रामों की समय-सारणी लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की ऑफिशियल वेबसाइट जारी कर दी गई है।

UG छात्रों के लिए बहुत कम दिन शेष

ख़बरों की मानें तो Lucknow University UG Date Sheet 2023 जारी कर दी गई है। सभी छात्र Lucknow University की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर विजिट कर के चेक कर सकते हैं। इसके अलावा खबर ये भी है, कि विश्वविद्यालय मार्च महीने में बीकॉम पार्ट-2 परीक्षाओं की तारीखों का भी घोषणा कर सकता है। हालांकि इस पर अभी यूनिवर्सिटी की तरफ से मुहर नहीं लगी है। ऐसे में यह जानना अब बड़ा ही अहम हो जाता है, कि आखिरकार Lucknow University सभी UG पाठ्यक्रमों का एडमिट कार्ड कब जारी करेगा। आइए जानते है।          

परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड 

खबरों की मानें तो लखनऊ विश्वविद्यालय(Lucknow University) परीक्षा तिथि के 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। ऐसे में छात्रों को चाहिए कि अपने पाठ्यक्रमों की तैयारी के साथ-साथ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सभी दस्तावेजों को एक जगह इकट्ठा कर लें। इसमें सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य बात यह, कि छात्र यूनिवर्सिटी रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को पहले ही कॉपी पर लिखकर रख लें। इससे आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आसानी होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories