Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow News: सत्र 2024-25 में एडमिशन लेने वाले छात्र हो जाएं सावधान,...

Lucknow News: सत्र 2024-25 में एडमिशन लेने वाले छात्र हो जाएं सावधान, इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव    

Date:

Related stories

Viral Video: अश्लीलता की हदें पार! लखनऊ में बीच सड़क कार का सनरूफ खोल रोमांस करने लगा कपल, यूजर्स बोले- आशिकी या बेहूदगी

Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को अदब का शहर कहते हैं। कहा जाता है कि कि इस शहर के कोने-कोने में लोगों के अंदर तहजीब भरी है और यही वजह है कि लोग नवाबों के इस शहर की ओर तेजी से आकर्षित हो जाते हैं।

Viral Video: लखनऊ शर्मसार! अदब के शहर में हुड़दंगियों ने बीच सड़क महिला के साथ की बदसलूकी, वीडियो देख खौल उठेगा खून

Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ आस-पास के जिलों में आज भारी बारिश दर्ज की गई जिसके कारण सड़क और अंडर पास सरोवर का रूप धारण किए नजर आए।

Viral Video: मूसलाधार बारिश के बाद सरोवर बना लखनऊ! विधानसभा से नगर निगम तक लबालब भरा पानी; देखें वीडियो

Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ आस-पास के जिलों में आज भारी बारिश दर्ज की गई है। लखनऊ में हुई मूसलाधार बारिश के बाद स्थिति बेहद लचर नजर आई और विधानसभा भवन से लेकर नगर निगम के दफ्तर तक लबालब पानी भरा नजर आया।

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है एलयू ने तीन प्रकार के पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। ऐसे में अब उन छात्रों को सचेत हो जाना चाहिए, जो सत्र 2024-25 में एडमिशन लेने वाले हैं। खबरों की मानें तो लखनऊ विश्वविद्यालय बीटेक, बीफार्मा और MCA में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऐसे में छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

लखनऊ विश्वविद्यालय को लेकर ये है बड़ी अपडेट 

देश की जानी-मानी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक लखनऊ विश्वविद्यालय सत्र 2024-25 के लिए 3 प्रकार के पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया है। इनमें सबसे पहला है बीटेक दूसरा है बीफार्मा और लास्ट में MCA है। दरअसल एलयू अब एकेटीयू द्वारा काउंसलिंग की गई नियमों को नहीं मानेगा। अब वह अपने स्तर पर परीक्षाएं लेकर खुद ही दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करेगा। दरअसल यह फैसला एलयू ने तब लिया जब उसे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलता देख फैसला लिया। इस सम्बन्ध में एलयू के कुलपति ने भी बड़ी बात कही है। आइए जानते हैं। 

एलयू के कुलपति ने इस मामले पर क्या जानकारी दी

इस संबंध में एलयू के कुलपति प्रोफ़ेसर अलोक राय ने बताया कि विश्वविद्यालय अब स्वतः ही तीनों पाठ्यक्रमों का एग्जाम लेगा। इसके लिए 9 सितंबर तक छात्रों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। काउंसलिंग छात्रों द्वारा प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर होनी है। उन्होंने बताया, कि यूनिवर्सिटी में बीटेक के लिए कुल 480 सीटें हैं। वहीं बी फार्मा के लिए 100 जबकि MCA के लिए 30 हैं। छात्रों को चाहिए कि वह जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

काउंसलिंग के दौरान छात्र इन बातों का रखें ध्यान  

छात्रों को चाहिए कि आवेदन की दो कॉपी अपने पास रखें। दरअसल एडमिशन के समय सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन को प्रतिलिपि मांगी जाती है। इसके अलावा छात्रों को अपडेटेड फोटो, एक सरकारी पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र इत्यादि होनी चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories