Maharashtra SSC 10th Result 2024: महराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपने अधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी कर दिया गया है। हालांकि वेबसाइट पर लिंक 1 बजे से एक्टिव होगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
●सबसे पहले छात्रों को महराष्ट्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org या sscresult.mahahsscboard.in पर जाएं।
●होम पेज पर जाकर ‘Maharashtra board SSC results 2024 पर किल्क करें।
●अपनी जरूरी डिटेल दर्ज करें जिसमें आपका रोल नंबर, और माता का नाम शामिल है।
●सारी जानकारी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
●आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
●भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है।
कब आयोजित की गई थी परिक्षा
आपको बता दें कि महराष्ट्र बोर्ड ने इस बार 10वीं क्लास की परीक्षा 1 मार्च से लेकर 26 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 15 लाख छात्रों ने एसएससी परीक्षा में भाग लिया था।
इस बार का कैसा रहा परिणाम
इस बार महराष्ट्र बोर्ड द्वारा जारी 10वीं क्लास के रिजल्ट के अनुसार कुल पास प्रतिशत 95.85 दर्ज किया गया। एक बार फिर लड़िकयों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। बता दें कि लड़कियों का पास प्रतिशत 97.21 रहा। वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 94.56 रहा। जानकारी के अनुसार इस बार करीब 558021 छात्रों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हा यानि उन्हें डिस्टिंशन मिला है।
इस बार किस डिविजन ने किया सबसे अच्छा प्रदर्शन
महराष्ट्र बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के अनुसार इस बार कोंकण डिविजन ने फिर एक बार सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। कोंकण 99.01 प्रतिशत के साथ नंबर एक पर है। वहीं सबसे कम पास प्रतिशत 94.73 नागपुर डिविजन का रहा। अगर पिछले साल की बात करें तो पिछली साल कोंकण का पास प्रतिशत 98.11 था। वहीं नागपुर का पिछले साल भी सबसे कम पास प्रतिशत था।