Thursday, October 31, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरMedical College Fees: अब जाट और गुर्जरों को मेडिकल कॉलेजों में नहीं...

Medical College Fees: अब जाट और गुर्जरों को मेडिकल कॉलेजों में नहीं भरनी होगी फीस! फ्री में कर सकेंगे MBBS की पढाई

Date:

Related stories

Medical College Fees: राजस्थान सरकार ओबीसी और एमबीसी कैटेगरी के एमबीबीएस स्टूडेंट्स को बहुत बड़ी खुशखबरी देने वाला है। बता दें, अब राजस्थान में मेडिकल स्टूडेंट्स को फीस में काफी छूट मिलने वाली है। राजस्थान सरकार के इस फैसले से छात्रों को 2.5 लाख रुपए तक का मुनाफा होने वाला है। अब स्टूडेंट्स एमबीबीएस की पढ़ाई निःशुल्क कर सकेंगे। अब इन्हें ट्यूशन फीस का भुगतान नहीं करना होगा।

ये छूट ओबीसी और एमबीसी वर्ग के छात्रों को मिलने वाली है। बता दें, कुमावत, जाट, माली, यादव और 82 जातियों को ओबीसी में शामिल किया गया है। वहीं बंजारा, रैबारी और गुर्जर सहित 5 जातियां एमबीसी में शामिल है।

ओबीसी और एमबीसी को 2 श्रेणी में बांटा गया है। जिसमें क्रीमीलेयर और नॉन-क्रीमीलेयर शामिल है। सरकार द्वारा इस फैसले के तहत उन्हीं स्टूडेंट्स को लाभ मिलने वाला है जो नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी में शामिल हैं। बता दें, जिन लोगों के परिवार की सालाना आय 8 लाख से कम है वो लोग नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी में आते हैं। वहीं जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख से अधिक है वो लोग क्रीमीलेयर श्रेणी में आते हैं। इन्हें किसी भी प्रकार का छूट नहीं मिलेगा।

मेडिकल एजुकेशन विभाग ने की तैयारी

मेडिकल एजुकेशन विभाग राजस्थान द्वारा ये प्रस्ताव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखा गया है। विभाग द्वारा इस फैसले पर पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं एजुकेशन विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत का कहना है कि इस फैसले पर जब सीएम की मंजूरी मिल जाएगी तब एक कैबिनेट की मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सभी दिशा-निर्देश तैयार होंगे। इसके अलावा इस प्रस्ताव पर जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है।

2.5 लाख की होगी बचत

मेडिकल फीस माफ करने के प्रस्ताव के बाद स्टूडेंट्स को 60 हजार रुपए सालाना ट्यूशन फीस नहीं देना होगा। इससे वो 2.5 लाख रुपए की बचत कर सकेंगे। उन सभी स्टूडेंट्स को इस योजना का लाभ मिलेगा जो इन 6 मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगे। इस फैसले के तहत इन 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज को लिस्ट में शामिल किया गया है। तो आइए जानते हैं कौन से 6 कॉलेज हैं शामिल।

Also Read: Career Tips: अब सिविल जज बनकर अपने सभी सपनों को करें साकार, जानें कैसे बनाएं बेहतरीन करियर

  • एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर
  • डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
  • सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोटा
  • जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर
  • आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर

इन लोगों को पहले से मिल रही छूट

राजस्थान सरकार एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और महिलाओं को पहले से ट्यूशन फीस में छूट दे रही है। हालांकि ईडब्ल्यूएस नई कैटेगरी बनी है मगर इस वर्ग के स्टूडेंट्स 30 सितंबर 2022 से निः शुल्क एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकेंगे।

जानें सरकारी कॉलेज का क्या है फ्री स्ट्रक्चर

  • ट्यूशन फीस (वार्षिक) : 60,800
  • एडमिशन फीस (वन टाइम) : 17,700
  • कॉशन मनी (वन टाइम) : 7,500
  • स्पोट्‌र्स फीस (वार्षिक) : 14,700
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड वेलफेयर फंड (वार्षिक) : 7,500
  • हॉस्टल मेंटीनेंस चार्जेज (सिंगल सीट) : 29,400
  • हॉस्टल मेंटीनेंस चार्जेज (डबल सीट) : 23,500
  • हॉस्टल मेंटीनेंस चार्जेज (ट्रिपल सीट) : 19,100
  • इलेक्ट्रिसिटी एंड वाटर चार्जेज (वार्षिक) : 10,300

Also Read- CAREER TIPS: करना है सभी सपनों को साकार तो बनाएं एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में करियर, खूब कमा सकेंगे पैसे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories