Sunday, December 22, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरMIDC Recruitment 2023: एमआइडीसी ने ग्रुप A, B और C के 802...

MIDC Recruitment 2023: एमआइडीसी ने ग्रुप A, B और C के 802 पदों पर नियुक्ति को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन, जानें डिटेल

Date:

Related stories

NHAI में DPR व सीनियर हाईवे एक्सपर्ट समेत अन्य कई पदों पर नौकरी पाने का मौका! यहां चेक करें भर्ती से जुड़े सभी डिटेल

NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से बंपर भर्ती से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। NHAI के आधिकारिक साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR), सीनियर हाईवे और ब्रिज एक्सपर्ट समेत अन्य कई पदों पर भर्ती (NHAI Recruitment 2024) पाने का मौका है।

UP में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका, जानें पंचायत सहायक भर्ती से जुड़े सभी जरूरी डिटेल

UP Panchayat Sahayak Bharti 2024: रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए यूपी सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल यूपी सरकार राज्य में पंचायत सहायक के रिक्त पड़े 4821 पदों पर भर्ती करने जा रही है।

SGPGI लखनऊ में नौकरी पाने का शानदार मौका, यहां चेक करें आवेदन तिथि के साथ आयु सीमा व तनख्वाह से जुड़े डिटेल

SGPGI Recruitment 2024: यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) में नौकरी पाने का शानदार मौका है। दरअसल पीजीआई चिकित्सा संस्थान की ओर से स्टेनोग्राफर, टेक्नीशियन व नर्सिंग ऑफिसर समेत विभिन्न पदों के कुल 419 पोस्ट पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

MIDC Recruitment 2023: देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार को लेकर अलग-अलग किस्म की बातें सुनने को मिलती हैं। कहीं युवा इस संबंध में अपनी सरकारों को कोसते हैं तो कहीं नौकरी के ना निकलने की बात करते हैं। ऐसे में अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) करने को इच्छुक हैं तो हमारी ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। यहां हम आपको महाराष्ट्र की राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के संबंध में जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र की राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआइडीसी) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए भर्ती करने का एलान किया है।

इसके तहत विभिन्न 802 पदों पर भर्तियां हो सकेंगी। ऐसे में अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस भर्ती में शामिल होकर खुद को आजमा सकते हैं और यदि परीक्षा पास कर पाए तो नौकरी भी पा सकते हैं।

802 पदों पर होनी है भर्ती

बता दें कि सरकार के अंतर्गत आने वाली महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआइडीसी) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की माने तो सरकार ने विभिन्न 802 पदों पर नियुक्ति करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दे दिया है। अगर आप सरकारी नौकरी करने को इच्छुक हैं तो आधिकारिक साइट से जानकारी इकट्ठा कर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की शुरूआत 2 सितंबर से हो चुकी हैं वहीं ये 25 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए आवेदक को recruitment.midcindia.org पर जाकर देखना होगा और 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा जिसके बाद से आवेदन हो सकेगा। हालाकि पिछड़े वर्ग के आवेदकों को शुल्क के रुप में 900 रुपये ही जमा करने होंगे।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआइडीसी) द्वारा जारा किए गए नोटिऱिकेशन के मुताबिक आवेदक को पहले इसकी आधिकारिक साइट midcindia.org पर जाना होगा। इसके बाद से दिख रहे MIDC Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद होम पेज खुलेगा और दस्तावेज और फॉर्म की डिटेल आवेदक के सामने होगी। आवेदक को ध्यान से अपना डिटेल देना होगा और साथ ही आवश्यक दस्तावेज को भी साइट पर अपलोड करना होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद से अंतिम में शुल्क भर कर अपनी फॉर्म को सबमिट करना होगा। इतना करने के बाद आवेदक का काम पूरा हो जाएगा और उसे परीक्षा तिथी और एडमिट कार्ड के लिए बाद में नोटिफाई किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories