Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरShobhit University गंगोह में स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा...

Shobhit University गंगोह में स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा मूट कोर्ट का आयोजन किया गया

Date:

Related stories

Shobhit University: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 17-05-2023 को स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशन लस्टडीज विभाग में प्रो.(डॉ.) प्रीतम सिंह पंवार व डॉ. उस्मान खान की अध्यक्षता में विश्विद्यालय स्तर पर मूट कोर्ट का आयोजन किया गया।जिसमे स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशन लस्टडीज विभाग के अनेक छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया।मूट कोर्ट का उद्देश्य बेहद सरल और स्पष्ट होता है कि इसके माध्यम से छात्रों को अदालत में होने वाली कार्यवाही के बारें में पता चल सकें और छात्र भविष्य के लिए स्वयं को तैयार कर सके।कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुल सचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य शिक्षक गण ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

मूट कोर्ट का आयोजन किया गया


कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर शक्ति सिंह के द्वारा किया गया एवं मूट कोर्ट के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी से छात्र व छात्राओं को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में प्रो.(डॉ.) प्रीतम सिंह पंवार, प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल एवं विधि विभाग के को ऑर्डिनेटर गौरव त्यागी को जज के रूप में नियुक्त किया गया।मूट कोर्ट में विभाग के छात्रों की 6 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया।जिसमें सक्षम चौधरी की टीम का प्रथम स्थान रहा एवं इनायत रहमानी की टीम का दूस रास्थान रहा साथ ही जान वी राठौर को बेस्ट मे मोरियल अवार्ड, लाइबा पठान को बेस्ट स्पीकर का अवार्ड एवं अभिषेक को बेस्ट रिसर्चर का अवार्ड मिला।

प्रमुख लोग रहे मौजूद


इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुल सचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने मूटकोर्ट के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और विजेताओं को पुरस्कार दिए।कुलपतिप्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि अदालत विधि द्वारा स्थापित वह स्थान है, जहाँ कानून के दायरे में रहकर बहस और कानून के दायरे में रहकर क्रियात्मक कार्यवाही की जाती है ऐसे में अध्यनरत छात्रों को विश्वविद्यालय स्तर पर मूटकोर्ट के माध्यम से सही मार्ग दर्शन व अभ्यास का लाभ प्राप्त होता है।कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर शक्ति सिंह ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपतिप्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, एवं कुल सचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आदित्य तोमर, रवि कांत दीक्षित एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 5 आदतों की वजह से महिलाएं उठाती हैं सबसे ज्यादा नुकसान, टूट पड़ता है मुसीबतों का पहाड़

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories