Home एजुकेशन & करिअर Delhi Metropolitan Education के समग्र 24 इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स मीट में 90 कॉलेजों...

Delhi Metropolitan Education के समग्र 24 इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स मीट में 90 कॉलेजों के 1800 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा

Delhi Metropolitan Education: 'समग्र’ 24 एक बड़ी सफलता साबित हुई। समग्र 24 में देश भर से अधिकांश 90 विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से अधिकांश 1800 छात्रों ने हिस्सा लिया।ये छात्र 15 विभिन्न खेल श्रेणियों में शामिल हुए थे।

0
Delhi Metropolitan Education
Delhi Metropolitan Education

Delhi Metropolitan Education: दिल्ली मेट्रोपोलिटन एजुकेशन (DMI) कॉलेज गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध है। यहां पर 30 अप्रैल से 3 मई 2024 तक खेल मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विभिन्न स्थलों पर आयोजित हुआ। जिसमें डीएमई कैंपस, नोएडा स्टेडियम और पूर्व विनोद नगर कॉम्प्लेक्स जैसे स्थान शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक डीएमई प्रो. डॉ. रवि कांत स्वामी ने किया।

‘समग्र’ 24 एक बड़ी सफलता साबित हुई

‘समग्र’ 24 एक बड़ी सफलता साबित हुई। समग्र 24 में देश भर से अधिकांश 90 विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से अधिकांश 1800 छात्रों ने हिस्सा लिया।ये छात्र 15 विभिन्न खेल श्रेणियों में शामिल हुए थे। जिसमें शतरंज, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्स क्रिकेट, एथलेटिक्स, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और कई अन्य नाम हैं।

प्रमुख लोगों ने की शिरकत

ये आयोजन एक महान समापन समारोह के रुप में आयोजित हुआ।जिसमें माननीय मेहमानों में डॉ. रिचा सूद, माननीय न्यायाधीश भंवर सिंह, प्रो. (डॉ) रवि कांत स्वामी, पंमनीष पांडेय आदि मान्य लोगों की उपस्थिति रही। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार के रुप में पदक और नकद पुरस्कार दिए गए। ये कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों के लिए “पूर्णात्मक” रहा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version