Home एजुकेशन & करिअर MP Open School Board: 10वीं और 12वीं की परीक्षा का जारी हुआ...

MP Open School Board: 10वीं और 12वीं की परीक्षा का जारी हुआ टाइम टेबल, यहां जानें एग्जाम से जुड़ी पूरी डिटेल

MP Open School Board: मध्य प्रदेश ओपन स्कूल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम की समय सारिणी को जारी कर दिया है। यहां देखिए कब से शुरू होगी परीक्षा और क्या है परीक्षा का टाइम।

0
MP Open School Board
MP Open School Board

MP Open School Board: देशभर में साल के अंत में कई स्कूलों में परीक्षाओं का समय होता है। ऐसे में मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल ने दिसंबर 2023 की परीक्षाओं के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश ओपन स्कूल बोर्ड ने आधिकारिक साइट पर 10वीं और 12वीं के एग्जाम 2023 का शेड्यूल जारी करते हुए जानकारी साझा की है।

इन स्कीम के तहत ली जाएंगी परीक्षाएं

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ने ये परीक्षाएं ‘रुक जाना नहीं’ और ‘आओ लौट चले’ योजना के तहत आयोजित की जाती है। बोर्ड के शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होगी और 28 दिसंबर 2023 को समाप्त होगी। वहीं, एमपी ओपन बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 13 से 30 दिसंबर तक जारी रहेंगी। एमपी ओपन स्कूल बोर्ड के छात्र आधिकारिक साइट mpsos.nic.in से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

दो शिफ्टों में आयोजित होगी परीक्षा

एमपी ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षाएं 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह की शिफ्ट में 12वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये सुबह 9 से 12 बजे तक चलेगी। वहीं, 10वीं की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

अगर कोई छात्र एमपी ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षाओं में असफल हो गए थे, किसी सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट आई थी तो वह इस परीक्षा में शामिल होकर फिर से परीक्षा दे सकते हैं। बोर्ड की ‘रुक जाना नहीं’ और ‘आओ लौट चले’ योजना से उन छात्रों को एक और मौका मिल गया है, जो पिछली बार असफल हो गए थे।

MP Open School Board 10वीं परीक्षा का टाइम टेबल

15 दिसंबर 2023- मैथमेटिक्स

18 दिसंबर 2023- संस्कृत

19 दिसंबर 2023- साइंस

20 दिसंबर 2023- हिन्दी

21 दिसंबर 2023- सोशल साइंस

22 दिसंबर 2023- इंग्लिश

26 दिसंबर 2023- उर्दू

27 दिसंबर 2023-एनएसक्यूएफ विषय – आई.टी. और आईटीईएस, निजी सुरक्षा, सौंदर्य और कल्याण, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, खुदरा, परिधान निर्मित यूपीएस और होम फर्निशिंग, कृषि, नलसाजी

28 दिसंबर 2023- मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, पेंटिंग, तबला वादन(163), तबला (164), कंप्यूटर

MP Open School Board 12 वीं परीक्षा का टाइम टेबल

13 दिसंबर 2023- भौतिकी, अर्थशास्त्र, पशुपालन दुग्ध व्यापार, मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास

14 दिसंबर 2023- समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, ड्राइंग और डिजाइनिंग, गृह विज्ञान (168), बुक कीपिंग और अकाउंटेंसी

15 दिसंबर 2023- रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान और गणित के तत्व, गृह प्रबंधन पोषण और वस्त्र

18 दिसंबर 2023- मैथमेटिक्स, पोलिटिकल साइंस

19 दिसंबर 2023- बायोलॉजी

20 दिसंबर 2023- हिन्दी

21 दिसबंर 2023- इंग्लिश

22 दिसंबर 2023- भूगोल, फसल उत्पादन और बागवानी, शरीर रचना विज्ञान और स्वास्थ्य, स्थिर जीवन और डिज़ाइनी

26 दिसंबर 2023- इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस

27 दिसंबर 2023- उर्दू

28 दिसंबर 2023- संस्कृत

29 दिसंबर 2023- एनएसक्यूएफ सब्जेक्ट

30 दिसंबर 2023 – बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन (163), तबला (164)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version