MSBSHSE Class 12 Result 2024: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन की तरफ से 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि छात्र महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in या mahresult.nic.in पर देख सकते है।
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का परिणाम कैसे चेक करें?
●सबसे पहले छात्रों को महाराष्ट्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाना होगा।
●होमपेज पर MSBSHSE HSC 12th Result की लिंक पर क्लिक करें।
●सभी जरूरी जानकारी जैसे अपना रोल नबर, माता का नाम आदि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
●आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
●भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है।
3195 केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा
आपको बता दें कि महराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा 21 फरवरी से 19 मार्च 2024 के बीच आयोजित कराई थी। जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से लेकर 26 मार्च 2024 के बीच आयोजित कराई गई थी। मालूम हो कि इस बार 93.37 फीसदी छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। कुल 3195 केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा आयोजित कराई गई थी।
कुल 93.37 प्रतिशत छात्र हुए पास
गौरतलब है कि इस बार कुल 93.37 फीसदी छात्रों ने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अगर हम साल 2023 की बात करें तो कुल 91.25 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वहीं 2022 में यह आंकड़ा 94.22 फीसदी था।
कोंकण डिवीजन ने मारी बाजी
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम में 97.91% के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ कोंकण डिवीजन एक बार फिर शीर्ष पर रहा है। वहीं दूसरे स्थान पर नासिक रहा जहां कुल 94.74 प्रतिशत छात्र पास हुए। तीसरे स्थान पर पुणे रहा, जहां कुल 94.44 प्रतिशत छात्र पास हुए। वहीं मुंबई डिवीजन का रिजल्ट सबसे कम रहा है। इस बार कुल 91.95 प्रतिशत छात्र पास हुए है।