NEET 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2024 मुद्दे को लेकर सियासी जंग तेज होती जा रही है। बीते दिन सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष ने NEET 2024 मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी। विपक्षी नेताओं ने नीट परीक्षा 2024 को लेकर केन्द्र सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। इस दौरान लोकसभा व राज्यसभा में हंगामा देखने को मिला था।
केन्द्र सरकार (NDA Govt.) ने आज विपक्ष द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को लेकर पलटवार किया है। सरकार की ओर से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि “कांग्रेस नीट मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहती और इससे भाग रही है।”
NEET 2024 मुद्दे पर केन्द्र का पलटवार
केन्द्र सरकार की ओर से आज शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने NEET 2024 को लेकर कांग्रेस के साथ विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे तमाम आरोपों पर पलटवार किया है। शिक्षा मंत्री ने चर्चा की मांग पर स्पष्ट किया है कि “कांग्रेस नीट मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहती है और इससे भाग रही है। वे भ्रम प्रसारित करने के साथ संस्थागत तंत्र के पूरे कामकाज में बाधा पैदा करना चाहते हैं। राष्ट्रपति ने स्वयं उस मुद्दे पर सदन को संबोधित किया है जिस पर कांग्रेस बहस करना चाहती है। इस प्रक्रिया में चुनौतियों और कमियों को स्वीकार करते हुए हम इस मुद्दे पर गौर कर रहे हैं।”
शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ये भी कहा कि “हम किसी भी तरह के चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन कांग्रेस छात्रों के मुद्दे को संबोधित नहीं करना चाहती। वे चाहते हैं कि मामला ज्वलंत बना रहे। 2014 से पहले भी ऐसे मुद्दे सामने आए हैं, लेकिन मैं इसे उचित नहीं ठहरा सकता।” शिक्षा मंत्री ने कहा कि “NTA को अब नया नेतृत्व मिला है और सुधार हुए हैं। NEET-PG परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा भी सोमवार-मंगलवार तक कर दी जाएगी।”
विपक्ष ने लगाए थे कई गंभीर आरोप
28 जून यानी बीते दिन सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा व राज्यसभा में NEET 2024 मुद्दे को लेकर खूब हंगामा देखने को मिला था। इस दौरान विपक्ष ने सत्तारुढ़ पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। विपक्ष का कहना था कि सरकार NEET मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती और इससे भाग रही है। विपक्ष की ओर से ये भी कहा गया कि नीट परीक्षा से जुड़े मुद्दे पर बोलते वक्त लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया था।