NEET 2024: पिछले सप्ताह NEET-UG-2024 परिणामों की घोषणा के बाद, परीक्षा के प्रशासन और परिणाम प्रसंस्करण से संबंधित कई अनियमितताओं को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आपको बता दें कि विपक्ष भी इसे लेकर मोदी सरकार को जमकर घेर रही है। छात्रों और अभिभावकों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली की गई है। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दी प्रतिक्रिया
नीट मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों और अभिभावकों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत की, छात्रों की इच्छा के अनुसार (लगभग 1,563 उम्मीदवारों पर) निर्णय लिया गया है।
मुझे उम्मीद है कि धर्मेंद्र प्रधान इस मामले पर बहुत गंभीरता से काम करेंगे।
प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री पर उठाएं थे सवाल
मालूम हो कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था कि भाजपा की नई सरकार ने शपथ लेते ही युवा सपनों पर फिर से प्रहार शुरू कर दिया। NEET परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों पर शिक्षा मंत्री का अहंकार भरा जवाब 24 लाख छात्रों एवं उनके अभिभावकों की चीख-पुकार की पूरी तरह से अनदेखी करता है। क्या शिक्षा मंत्री जी को सार्वजनिक रूप से मौजूद तथ्य नहीं दिखते?
क्या बिहार और गुजरात में जो पुलिस कार्रवाइयां हुईं और रैकेट पकड़े गए, सरकार उन्हें भी झूठा मानती है? क्या 67 टॉपर को पूरे मार्क्स मिलना भी झूठ है? सवाल यह है कि लाखों युवाओं और उनके माता-पिता की अनदेखी कर सरकार सिस्टम में किसको बचाना चाहती है? क्या युवाओं के सपनों को इस भ्रष्ट परीक्षा प्रणाली की भेंट चढ़ाना बंद नहीं होना चाहिए?
सुप्रीम कोर्ट ने NTA को भेजा नोटिस
बता दें कि सीबीआई जांच की मांग को लेकर 11 जून को इस मामले पर सुनवाई की गई थी। जहां सुप्रीम कोर्ट ने NTA और अन्य उत्तरदाताओं को नोटिस भेजा था। वहीं कोर्ट ने इसपर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है।
NEET-UG परीक्षा 5 मई को हुई थी आयोजित
इस शैक्षणिक वर्ष की NEET-UG परीक्षा 5 मई 2024 को NTA द्वारा आयोजित की गई थी। 571 शहरों में, यह परीक्षा आयोजित की गई थी, और लगभग 24 लाख आवेदकों ने इसमें भाग लिया था। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, परीक्षा के दिन से पहले हुए प्रश्नपत्र लीक मामले में पटना पुलिस ने एक गिरोह को हिरासत में लिया है। पटना और कुछ अन्य उत्तरी राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें आई हैं।