Saturday, November 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरNEET PG 2023: जंतर-मंतर पर डॉक्टर्स के विरोध प्रदर्शन के बीच सामने...

NEET PG 2023: जंतर-मंतर पर डॉक्टर्स के विरोध प्रदर्शन के बीच सामने आई राहत की खबर, सरकार ने गुड न्यूज़ देते हुए कही ये बात

Date:

Related stories

NEET PG 2023: 5 मार्च को होने वाली पोस्टग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे नीत पीजी आवेदकों ने मंगलवार को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने एमबीबीएस पूरा कर रहे डॉक्टर्स को बड़ी राहत दी है।

मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर

बता दें कि, मेडिकल स्टूडेंट्स नीट पीजी 2023 परीक्षा की तारीख को पोस्टपोन करने की मांग कर रहे हैं और परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जाए। स्टूडेंट के विरोध प्रदर्शन को देखने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल इंटर्नशिप को लेकर एक नया नोटिस जारी किया है। बता दें कि, हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, एमबीबीएस उम्मीदवारों के लिए 1 साल की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। पहले मेडिकल इंटर्नशिप को पूरा करने की लास्ट डेट 30 जून थी अब उसे बढ़ाकर 11 अगस्त कर दिया गया है। इससे पहले भी इंटर्नशिप कंपलीशन डेट को जनवरी से बढ़ाकर 30 जून किया गया था।

Also Read: Shobhit University Gangoh में बाबू विजेंद्र जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दूसरे दिन संचालित की गई अनेक प्रेरक प्रतियोगिता

इंटर्नशिप पूरी करने की समय सीमा को बढ़ाया गया

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने नोटिस जारी करते हुए लिखा कि, एनबीईएमएस के 13 जनवरी को नोटिस और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश अनुसार, नीत पीजी 2023 की पात्रता के उद्देश्य के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की समय सीमा बढ़ाकर 11 अगस्त की जा रही है। इसके साथ हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक ट्वीट जारी करते हुए लिखा कि इस फैसले से 5 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 13 हजार एमबीबीएस स्टूडेंट्स नीट पिजी की योग्यता हासिल कर लेंगे। इसी के साथ नोटिस में कहा गया कि, एक जुलाई से 11 अगस्त के दौरान अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे कैंडिडेट्स 9 फरवरी से 12 फरवरी तक NEET PG के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बशर्ते कि आप दूसरी एलिजिबिलिटी भी पूरी करते हों।

Also Read: तुर्की की तबाही पर एकदम से भावुक हुए PM Modi, भुज भूकंप की त्रासदी को किया साझा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories