NEET PG 2024 Exam Date: मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET UG और UGC NET पेपर लीक विवाद के बीच स्थगित हुई NEET PG 2024 Exam की नई तिथि जारी कर दी है।
NBEMS की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी 11 अगस्त को NEET PG परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ये परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इससे जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए NBEMS के वेब पोर्टल https:/exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर जा सकते हैं। (NEET PG 2024 Exam Date)
NEET PG परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी
NEET UG परीक्षा 2024 को लेकर बीते महीने खूब घमासाम मचा था। इसी दौरान मेडिकल प्रवेश के लिए ली जाने वाली परीक्षा NEET PG 2024 भी स्थगित कर दी गई थी। NBEMS ने इस संबंध में अब नया शेड्यूल जारी कर दिया है।
NBEMS की ओर से जारी की गई नोटिस के तहत NEET PG 2024 की परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। ऐसे में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET PG) देने वाले अभ्यर्थी अब नई नोटिस के अनुसार परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं।
परीक्षा स्थगित होने का कारण
NEET PG 2024 परीक्षा 23 जून को आयोजित होने वाली थी। इसी दौरान NEET UG परीक्षा को लेकर घमासान का दौर शुरू हो गया था। नीट परीक्षा 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा कथित रूप से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर पेपर लीक व अनियमितता से जुड़े तमाम आरोप लगाए जा रहे थे। नीट परीक्षा को लेकर मचे घमासान के बीच ही नीट पीजी परीक्षा की अखंडता के उल्लंघन का हवाला देते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।