Home एजुकेशन & करिअर NEET PG 2024: याचिकाकर्ता को बड़ा झटका! नहीं स्थगित होगी नीट पीजी...

NEET PG 2024: याचिकाकर्ता को बड़ा झटका! नहीं स्थगित होगी नीट पीजी की परीक्षा, जानें क्या है SC का स्टैंड?

NEET PG 2024: सुप्रीम कोर्ट (SC) ने नीट पीजी की परीक्षा स्थगित करने को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए स्पष्च किया है कि परीक्षा तय तिथि यानी 11 अगस्त को ही होगी।

0
NEET PG 2024
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

NEET PG 2024: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG) एक प्रवेश परीक्षा है। इसके माध्यम से उम्मीदवार सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश ले पाते हैं। भारत के विभिन्न हिस्सों में 11 अगस्त यानी रविवार को नीट पीजी की परीक्षा होनी है जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

छात्रों की ओर से दायर की गई याचिका में NEET PG 2024 परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता का दावा था कि उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर का अलॉटमेंट करने में विलंब हुआ है ऐसे में परीक्षा को अभी स्थगित किया जाए। हालाकि सुप्रीम कोर्ट (SC) ने मामले की सुनवाई करते हुए स्पष्ट किया कि परीक्षा तय तिथि यानी 11 अगस्त को ही होगी। कोर्ट का कहना है कि यदि परीक्षा स्थगित की जाती है तो इससे 2 लाख से ज्यादा छात्र और उनके अभिवावक प्रभावित होंगे।

SC का बड़ा फैसला

नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने के लिए दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पादरीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला दिया।

SC की ओर से स्पष्ट किया गया कि हम परीक्षा को स्थगित करने का निर्देश नहीं देंगे। ऐसा करने पर 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवार और लाखों अभिवावक प्रभावित होंगे। ऐसे में महज कुछ याचिकाकर्ताओं को कहने पर लाखों छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल नहीं मंडराने दिया जा सकता।

याचिका में क्या था?

सुप्रीम कोर्ट में 8 अगस्त को एक याचिका दाखिल की गई जिसमें NEET PG 2024 परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई थी। याचिकार्ताओं का दावा था कि परीक्षा केन्द्र के अलॉटमेंट में विलंब हुआ है। ऐसे में उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसीलिए परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई।

Exit mobile version