Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरNEET-UG 2024 पेपर लीक मामले में टली सुनवाई, जानें SC के इस...

NEET-UG 2024 पेपर लीक मामले में टली सुनवाई, जानें SC के इस कदम को लेकर क्या है लोगों की प्रतिक्रिया?

Date:

Related stories

Atul Subhash Suicide Case के बीच ‘गुजारा भत्ता’ को लेकर Supreme Court ने अहम बिंदुओं का किया जिक्र! बेंच बोली ‘पति पर भार..,’

Atul Subhash: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज तालाक के मामलों में मिलने वाले 'गुजारा भत्ता' को लेकर बड़ी रेखा खींच दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से कुछ मानक पेश किए गए जिसके आधार पर एक तालाकशुदा महिला के लिए गुजारा भत्ता का ऐलान हुआ।

‘सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं..,’ Bulldozer Action पर Supreme Court का सख्त रुख! सरकार को सुनाई खरी खोटी; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Bulldozer Action: देश के अलग-अलग राज्यों में बुलडोजर एक्शन के तहत न्याय की नई परिभाषा गढ़ने वाले सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुलडोर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं होगा।

‘जो जश्न मना रहे वे जल्दबाजी..,’ Aligarh Muslim University के अल्पसंख्यक दर्जे पर SC की टिप्पणी के बाद क्या बोल रहे यूजर्स?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने स्पष्ट किया है कि Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा अभी बरकरार रहेगा।

Supreme Court का बड़ा फैसला! Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार; जानें दर्जे को लेकर क्यों मचा था घमासान?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट (Supreme Court) में सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से स्पष्ट किया है कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा।

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

NEET-UG 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2024 परीक्षा में कथित रूप से पेपर लीक व अनियमितता से जुड़े मामलों में दर्ज की गई याचिका पर आज सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट (SC) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि NEET 2024 से जुड़े मामलों में अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी। बता दें कि NEET से जुडे़ मामलों में दर्ज की गई याचिका पर चीफफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनावाई करेगी।

सुप्रीम कोर्ट (SC) के इस कदम से भारी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसमें NEET-UG 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों के अभिवावक व देश के आम नागरिक भी शामिल हैं। ऐसे में आइए हम आपको लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हैं।

NEET-UG 2024 मामले में सुनवाई टलने पर लोगों की प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ने आज नीट परीक्षा 2024 में कथित रूप से पेपर लीक और अनियमितता से जुड़े मामलों में दर्ज की गई याचिका पर सुनवाई टाल दी है। जानकारी के मुताबित ये सुनवाई अब 18 जुलाई को होगी।

सुप्रीम कोर्ट के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर भारी संख्या में लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के यूजर अभिषेक गुप्ता लिखते हैं कि “मामलों के त्वरित और कुशल निपटान के लिए न्यायपालिका में बड़े बदलाव लाने का समय आ गया है। ऐसे महत्वपूर्ण मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता थी।”

अहमद नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से कहा गया है कि “सुनवाई रद्द होने का क्या कारण हो सकता है? सरकार देरी करके और संभवत: पेपर लीक के सबूतों को नष्ट करके NEET मुद्दे को हाईजैक कर रही है।” अंशुमान सिंह नामक एक्स हैंडल यूजर लिखते हैं कि “छात्र अब फिर से NTA पर कैसे भरोसा करें?”

केन्द्र सरकार ने SC में दायर किया हलफनामा

सुप्रीम कोर्ट ने NEET पेपर लीक से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए केन्द्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से हलफनामा दाखिल करने को कहा था। SC की ओर से दोबारा परीक्षा को अंतिम विकल्प बताते हुए कहा गया था कि अगर पूरी परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हुई है तभी इसे दोबारा कराया जा सकता है।

केन्द्र ने SC के आदेश को मद्देनजर रखते हुए हलफनामा दाखिल कर दिया है। केन्द्र की ओर से हलफनामा के माध्यम से स्पष्ट किया गया है कि NEET परीक्षा में बड़े पैमाने पर कोई अनियमितता नहीं हुई है। केन्द्र की ओर से कहा गया है कि आईआईटी मद्रास की ओर से आयोजित नीट-यूजी 2024 के नतीजों की एक्सपर्ट ने जांच की है और इसमें कोई अनियमितता नहीं मिली है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories