Friday, November 22, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरअब AMU से भी कर सकते हैं Digital Journalism की पढाई, जानें...

अब AMU से भी कर सकते हैं Digital Journalism की पढाई, जानें एडमिशन से जुड़ी सभी डिटेल्स

Date:

Related stories

‘जो जश्न मना रहे वे जल्दबाजी..,’ Aligarh Muslim University के अल्पसंख्यक दर्जे पर SC की टिप्पणी के बाद क्या बोल रहे यूजर्स?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने स्पष्ट किया है कि Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा अभी बरकरार रहेगा।

Supreme Court का बड़ा फैसला! Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार; जानें दर्जे को लेकर क्यों मचा था घमासान?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट (Supreme Court) में सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से स्पष्ट किया है कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा।

AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय देश के टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल है। वहीं इस विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में एक नया कोर्स शुरू किया जा रहा है। इस कोर्स अब विद्यार्थी डिजिटल जर्नलिज्म के क्षेत्र में बेहतर ढंग से अपने करियर को सुनिश्चित कर सकेंगे और भविष्य में परचम लहरा सकेंगे।

इस कोर्स के शुरुआत का लक्ष्य बेहद साफ है। आज के समय में डिजिटल और ऑनलाइन चीजों का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है। इस स्थिति में डिजिटल जर्नलिज्म लोगों को डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्ग दिखाएगा। एएमयू विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीतबास प्रधान का कहना था कि आज के समय में डिजिटल जर्नलिज्म में स्किल्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। वहीं पत्रकारिता से जुड़े छात्र-छात्राओं को डिजिटल जर्नलिज्म के अनुकूल बदलना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए इन्हें स्किल्स से लबरेज होने की जरूरत है। इसलिए इस कोर्स की शुरुआत की गई है।

इस कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को आधुनिक सॉफ्टवेयर और मल्टीपल स्किल्स की जानकारी दी जाएगी। वहीं उन्हें एडिटिंग और क्रिएटिविटी से जुड़ी सभी बातों को भी बताया जाएगा। इसलिए जनसंचार विभाग में एक नए कोर्स की शुरुआत की गई है, जो पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन डिजिटल जर्नलिज्म है। ये कोर्स सिर्फ एक साल का करवाया जाएगा। तो आइए विस्तार से जानते हैं इस कोर्स के विषय में।

Also Read: Higher Education के मामले में UP ने मारी बाजी, AISHE की रिपोर्ट में 6 टॉपर राज्य का हुआ खुलासा

सिर्फ एक साल में पूरी होगी डिजिटल जर्नलिज्म की पढ़ाई

इस कोर्स की शुरुआत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में इस वर्ष से शुरू की जाएगी। पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन डिजिटल जर्नलिज्म एक डिप्लोमा कोर्स होगा, जिसकी अवधि 1 साल की होगी। इस कोर्स को 2 सेमेस्टर में बांटा जाएगा। वहीं इसमें दाखिले के लिए केवल 30 सीट सुनिश्चित किए गए हैं।

विभाग के अनुसार, इस कोर्स में सभी ग्रेजुएट स्टूडेंट्स दाखिला ले सकते हैं। वहीं इस कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी आपको विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी। इसलिए इसमें जितने भी स्टूडेंट्स दाखिला लेना चाहते हैं, वो सभी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: Union Budget 2023: राष्ट्रपति ने कहा- हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें गरीबी न हो, वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories