Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरOdisha Teacher Recruitment 2023: शिक्षक बनने की चाह रखने वालों के लिए...

Odisha Teacher Recruitment 2023: शिक्षक बनने की चाह रखने वालों के लिए गुड न्यूज़, इस राज्य में 20 हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई  

Date:

Related stories

UPPRPB ने जारी किया UP Police Constable Result 2024, यहां समझें परिणाम चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज सभी कयासबाजियों पर विराम लगाते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

Punjab News: मान सरकार की खास पहल! अब सरकारी स्कूलों में होगी NEET, JEE Mains की तैयारी; जानें छात्रों को कैसे होगा लाभ?

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार सदैव ही छात्रों के हित का ध्यान रखती है। इस कड़ी में मान सरकार की ओर से पूर्व मे भी कई सारे फैसले लिए जा चुके हैं। भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने हालांकि, एक ऐसा फैसला लिया है जिसकी सराहना जोरों पर है।

इंजीनियरिंग से लेकर टॉप मेडिकल कॉलेज तक, Madan Mohan Malviya द्वारा स्थापित BHU कैसे देश-दुनिया में लहरा रहा परचम?

Banaras Hindu University: महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और 'भारत रत्न' महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की आज पुण्यतिथि है। मदन मोहन मालवीय (Madan Mohan Malviya) की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके द्वारा स्थापित की गई बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की चर्चा जोरों पर हो रही है।

AKTU Result 2024: विभिन्न UG और PG पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी, यहां जानें रिजल्ट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

AKTU Result 2024: यूपी शिक्षा विभाग के अधीन संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) से बड़ी खबर सामने आई है। एकेटीयू ने विभिन्न स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए पहले सेमेस्टर का परिणाम (AKTU Result 2024) जारी कर दिया है।

Odisha Teacher Recruitment 2023: शिक्षक बनने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। दरअसल ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (OSEPA) ने 20,000 जूनियर शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार को चाहिए की वह अपना फार्म सबसे पहले भर लें। बता दें कि यह भर्ती प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बहाली को लेकर निकाली गई है। चलिए हम आपको अहर्ता से लेकर फार्म को कैसे भरना है उसके बारे में नीचे बताते हैं। 

 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20,000 जूनियर शिक्षकों की भर्ती

बता दें कि ओडिशा में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20,000 जूनियर शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर से लिए जायेंगे। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 रहने वाली है। ऐसे में छात्रों को चाहिए, कि वह अपना फार्म सबसे पहले भर लें। इसके लिए आपको ‘ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण’ (OSEPA) की आधिकारिक वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर विजिट करना होगा।   

ऐसे करें आवेदन, अहर्ता भी जानें 

बता दें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 38 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। छात्र के पास स्नातक के साथ बीएड के समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। चलिए अब हम आपको बताते है, की आप इस फॉर्म को भरने के लिए आपको क्या करना होगा ?

सबसे पहले छात्रों को  ओएसईपीए की वेबसाइट (osepa.odisha.gov.in) पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक ओएसईपीए जूनियर शिक्षक भर्ती का लिंक दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करके आगे बढ़ना होगा। अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा। आप सभी पूछी जा रही सम्बंधित जानकारी दस्तावेजों के अनुसार भरकर और शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। ऐसे में आप देखेंगे की आपके फॉर्म सफलतापूर्वक अप्लाई हो जायेगा।  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

 

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories