One Nation One Subscription: शिक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार की खास पहल का ही असर है दुनिया में भारत के कई प्रशिक्षण संस्थान टॉप 100 में शामिल है। इसी बीच बीते दिन यानि 25 नवंबर को PM Modi की अगुवाई में हुए कैबिनेट मीटिंग में कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। जिसमे One Nation One Subscription है। इसका मुख्य उद्देश्य, छात्रों को विद्वानों के शोध लेखों और जर्नल प्रकाशन तक आसान पहुंच प्रदान करना है। चलिए आपको One Nation One Subscription योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानाकरी
One Nation One Subscription के तहत रिसर्च का केंद्र बनेगा भारत
गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना है। गौरतलब है कि इससे पहले कम संसाधन वाले संस्थानों के पास शोध पत्र पाने के लिए व्यवस्थित सुविधा नहीं थी। One Nation One Subscription के बाद दुनियाभर के विद्वानों और शोध पत्र एक ही जगह पर मुहैया कराई जाएगी। जिससे छात्रों और शोधकर्ताओं को फायदा मिलेगा और अपने विषय में गहन रिसर्च कर सकेंगे।
इस योजना के तहत उच्च स्तरीय लर्निंग को मिलेगा बढ़ावा
गौरतलब है कि कम संसाधन वाले कॉलेजों के पास शोध पत्र या विद्वानों के जर्नल मौजूद न होने के कारण छात्रों को काफी परेशानी होती थी। इसे देखते हुए पीएम मोदी की मौजूदगी में इस One Nation One Subscription योजना मंजूरी दी गई। योजना के लागू होने के बाद दुनियाभर के शोध पत्र और विद्वानों के जर्नल एक ही जगह सम्मलित किए जाएंगे। इसमे देश के बड़े बड़े संस्थानों को भी जोड़ा जाएगा ताकि छात्र और रिसर्चस आसानी से अपना शोध को पूरा कर सकें और भारत के प्रगति में अपना योगदान दे सकें।
One Nation One Subscription के तहत ज्ञान का केंद्र होगा भारत
इस योजना के लागू होने के बाद दुनिया भारत के शोध पत्र और विद्वानों के जर्नल केंद्र सरकार द्वारा एक ही जगह पर मुहैया कराएं जाएंगे। इससे करीब 1.8 करोड़ छात्रों और रिसर्चस का फायदा होने वाला है। गौरतलब है कि किसी विषय पर शोध करने के लिए गहन जानकारी प्राप्त होना बेहद जरूरी है। वहीं शोधकर्ता पेपर और जर्नल की मदद से अब छात्र आसान से गहन शोध कर सकेंगे।
One Nation One Subscription के फायदें
मोदी सरकार द्वारा मंजूर की गई One Nation One Subscription की फायदे की बात करें तो इससे सबसे ज्यादा फायदा रिसर्च कर रहे छात्रों और अन्य रिसर्चस को होगा। गौरतलब है कि रिसर्च के दौरान कई शोध पत्र की जरूरत होती है। इस योजना के तहत शोध पत्र या जर्नल आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं देश की प्रगति में छात्रों और रिसर्चस का योगदान होगा।