ONGC Recruitment 2023: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी की (ONGC) ओर से हाल ही में बड़ी तादाद में अपरेंटिस पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जो उम्मीदवार लंबे वक्त से ओएनजीसी के साथ काम करने का सपना देख रहे हैं उनके लिए गुड न्यूज है. बता दें हाल ही में इसमें तकरीबन 2500 पदों के लिए बेकेंसियां निकाली गई हैं. इसका नोटीफिकेशन ONGC की आधिकारिक बेवसाइट ongcindia.com पर दिया गया है, यहां जाकर आप पंजीकरण और अधिक जानकारियों के लिए विजिट कर सकते हैं. पदों और आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है-
कौन कर सकता है अप्लाई
आपको बता दें कि ओएनजीसी 2023 के 2500 पदों पर चयन भर्ती की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है, वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर है. उम्मीदवार इस तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं इन पदों के लिए योग्यता में उम्मीदवार 10वी 12वी और ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके हिसाब से ही पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कितनी है आयु सीमा
ओएनजीसी की ऑफीशियल नॉटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 20 सितंबर 2023 तक 18 से 24 साल के भीतर होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो वो लोग फॉर्म भरने के लिए योग्य नहीं मानें जाएंगे. साथ ही इसके लिए आवेदन कर्ता कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अपरेंटिस पदों की यह रहेगी सैलरी
यहां यह जान लेना जरूरी हैं कि यह भर्तियां केवल अपरेंटिस पदों के लिए हैं. जहां उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार उन्हें शुरू में सैलरी ऑफर की जाएगी.
ग्रेजुएट वालों के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही यह डिग्र किसी भी साइट से पास होने पर मानी जाएगी. शुरूआत में इसकी सैलरी 9000 तक रहेगी.
10वीं/12वीं/ITI से अप्लाइ करने वाले उम्मीदवार ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही इन पदों के लिए शुरूआती सैलरी 8000-9000 तक रह सकती है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।