Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरShobhit University Gangoh में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम...

Shobhit University Gangoh में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

Date:

Related stories

Shobhit University Gangoh: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 16-08-2023 दिन बुधवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूल जिनमे स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर, स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग (डिपार्टमेंट ऑफ सिविल, डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल, डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन


कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर एवं शिक्षकगण ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में डीन रिसर्च प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता ने कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रीतम सिंह पँवार ने कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व हेड डॉ. सोमप्रभ दुबे ने संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर को पुष्पगुच्छ भेट कर उनका कार्यक्रम में स्वागत किया। तत्पश्चात स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट विभाग की डीन एंड हेड प्रोफेसर प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने स्वागत भाषण के साथ नवागंतुक छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को विश्वविद्यालय की गतिविधियों से परिचित कराया। विश्वविद्यालय में परीक्षा एवं एल.एम.एस अधिकारी प्रो.(डॉ.) वरुण बंसल ने सभी छात्रों को कक्षा की उपस्थिति, शिक्षण शुल्क जमा करने व् परीक्षा सम्बन्धी नियम व् निर्देशों के बारे में जानकारी दी। चीफ प्रॉक्टर डॉ. भूपेंद्र चौहान ने सभी छात्र व उनके अभिभावकों को विश्वविद्यालय के अनुशासन के संदर्भ में आश्वस्त किया कि अध्ययन के वातावरण के साथ-साथ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह छात्रों को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु एक अच्छा माहौल भी प्रदान करता है।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने ओरियंटेशन कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को अनेक शुभकामनाये दी और उनको आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ वो विश्वविद्यालय में आये है, विश्वविद्यालय सौहार्दपूर्ण, भय-मुक्त और अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण के लिए तत्पर है।

प्रमुख लोग रहे मौजूद


कार्यक्रम में संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में शिक्षा व् शिक्षक का अनुसरण करता है तो वह निश्चित सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने आगे छात्र-छात्राओं को जीवन के प्रति लक्ष्य और दूरदर्शिता के लिए प्रोत्साहित भी किया।कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भी कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्र-छात्राओं व् उनके अभिभावकों को अनेक शुभकामनाये दी
कार्यक्रम के अंत में प्रो.(डॉ.) जसवीर सिंह राणा ने सभी गणमान्यों, नवागंतुक छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्रों को विश्वविद्यालय बैग एवं किट प्रदान की गई।
इस अवसर पर डॉ. शिवानी, डॉ. अभिमन्यू उपाध्याय, डॉ. उस्मान खान, शोएब हुसैन, अजय शर्मा, अनिल जोशी, गौरव त्यागी, आदेश कुमार, सरिता शर्मा, करुणा अग्रवाल, वित्त-लेखा अधिकारी जसवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories