Pappu Yadav Video: बिहार के पूर्णिया जिले से सांसद पप्पू यादव बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) पेपर लीक मामले में लगातार प्रदर्शनकारी बच्चों का समर्थन कर रहे हैं और चाहते हैं कि, BPSC परीक्षा रद्द हो और दोबारा पेपर हो. आपको बता दें, इसी मामले में पटना के गर्दनीबाग में छात्रों ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. ये छात्र चाहते हैं कि, ये परीक्षा दोबारा हो. इस बीच पप्पू यादव ने न्यूज एजेंसी Indo-Asian News Service (IANS) से बात की है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है.
Pappu Yadav Video: सांसद ने BPSC परीक्षा रद्द कराने की उठाई मांग
पप्पू यादव ने IANS से बात करते बिहार सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकार इतनी बहरी और गूंगी क्यों हो गई है? व्यवस्था का संचालन कौन कर रहा है? यह एक हजार करोड़ का घोटाला है. इतना ही नहीं पूर्णिया सांसद ने कुछ कोचिंग सेंटर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
Watch Video
पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि, लाउडस्पीकर से एग्जाम हो रहा है. कोचिंग सेंटर वाले पहले से ही पेपर को हल कर लेते हैं और वो ही आ जाता है. इन सबसे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. इसके साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि, इस मामले में जांच नहीं होती है. सांसद ने पेपर को कैंसिल करके दोबारा से परीक्षा कराने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश का उदाहरण देते हुए भी कहा कि, ऐसे ही दोबारा बिहार में भी परीक्षा होना चाहिए।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार को दी चेतावनी
पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा कि, बच्चों की बात मान लीजिए. इसके साथ ही उन्होंने पपेर माफियाओं पर एक्शन लेने को भी कहा है. इतना ही नहीं पूर्णिया के सांसद ने बिहार सरकार को चेतावनी देत हुए कहा कि, अगर उनकी बात नहीं मानी जाएगी तो वह भूख हड़ताल पर जाएंगे या फिर मरने की तैयारी करेंगे.
आपको बता दें, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज पटना में बैठे प्रदर्शनकारी बीपीएससी अभ्यर्थियों का दर्द जाना. वह उनसे मिलने पहुंचे थे और उन्होंने छात्रों का समर्थन करते हुए परीक्षा को रद्द कराने के लिए आवाज बुलंद की है. इतना ही नहीं उन्होंने खुद बच्चों की लड़ाई लड़ने का आश्वासन भी दिया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।