Home एजुकेशन & करिअर पटना वीमेंस कॉलेज में शुरू हुआ तीसरे सेमेस्टर का दाखिला, जानें कैसे...

पटना वीमेंस कॉलेज में शुरू हुआ तीसरे सेमेस्टर का दाखिला, जानें कैसे व कब तक कर सकेंगे एडमिशन शुल्क का भुगतान?

Patna News: पटना वीमेंस कॉलेज में तीसरे सेमेस्टर के लिए दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 30 जून तक जारी रहेगी। कॉलेज प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में शुल्क का भुगतान कर अपना दाखिला पूरा करा सकेंगे।

0
Patna News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित, प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान पटना वीमेंस कॉलेज में तीसरे सेमेस्टर के लिए दाखिले की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अगर कॉलेज की ओर से जारी की गई सूचि में आपका नाम है तो 30 जून तक एडमिशन फी जमा कर तीसरे सेमेस्टर में दाखिला लिया जा सकता है।

कॉलेज प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि 30 जून के बाद उम्मीदवार दाखिला लेने के लिए फी जमा करते हैं तो उन्हें 500 रुपये की फाइन के साथ दाखिला दिया जाएगा। इसके लिए 1 से 3 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गई है। ध्यान देने योग्य बात ये है कि शुल्क का भुगतान केवल ऑनलान मोड में कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.patnawomenscollege.in के माध्यम से ही किया जा सकेगा।

तीसरे सेमेस्टर के लिए शुरू हुआ दाखिला

पटना वीमेंस कॉलेज में दाखिला के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब अंतत: दाखिले की शुरुआत भी हो गई है। कॉलेज प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तीसरे सेमेस्टर में दाखिला लेने वाले छात्र 30 जून तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर दाखिला ले सकते हैं। वहीं 1 से 3 जुलाई तक 500 रुपये की फाइन का भुगतान भी करना होगा। इसके तहत एमबायो, एमसीए, सोशल वर्क, बीएड, एमए, एमएससी जैसे स्ट्रीम के तीसरे सेमेस्टर में दाखिला मिल सकेगा।

कैसे करें शुल्क का भुगतान?

पटना वीमेंस कॉलेज में तीसरे सेमेस्टर के विभिन्न स्ट्रीम में दाखिला लेने के लिए डिजिटल मोड में पेमेंट किया जा सकेगा। इसके लिए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.patnawomenscollege.in पर जाकर शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होगी। एडमिशन शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवार को रसीद डाउनलोड कर कॉलेज में सबमिट करना होगा जिसके बाद दाखिला मान्य हो सकेगा। बता दें कि यदि शुल्क भुगतान करने मे किसी तरह की परेशानी हो तो तत्काल रूप से परीक्षा सेल से संपर्क करें।

Exit mobile version