Home एजुकेशन & करिअर PG स्टूडेंट्स को ये कंपनी दे रही हैं 6 लाख तक की...

PG स्टूडेंट्स को ये कंपनी दे रही हैं 6 लाख तक की स्कॉलरशिप, जानिए योग्यता व आवेदन से जुड़ी डीटेल्स

रिलायंस कंपनी की तरफ से पीजी के कॉर्सेज कर रहे स्टूडेंट्स के लिए 6 लाख तक की स्कॉलरशिप को दिया जाएगा. इसके बारे में डीटेल में नीचे बताने जा रहे हैं

0
PG Scholarship:
PG Scholarship:

PG Scholarship: पढ़ने और अपनी मेहनत के दम पर कुछ करने वाले बच्चों की हर जगह कद्र होती है, इनके लिए वक्त के साथ सरकारी और निजी कंपनियां स्कॉलरशिप के अवसर लाती रहती है, ताकि पैसा पढाई के बीच रूकावट न बन सके. हाल ही में ऐसी ही एक स्कॉलरशिप स्कीम पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले छात्रों के लिए सामने आई है. बता दें कि रिलायंस कंपनी की तरफ से पीजी के कॉर्सेज कर रहे स्टूडेंट्स के लिए 6 लाख तक की स्कॉलरशिप को दिया जाएगा. इसके बारे में डीटेल में नीचे बताने जा रहे हैं-

कौन कर सकता है अप्लाई

आपको बता दें कि रिलायंस फाउंडेशन पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2023 के लिये केवल वही केंडिडेट फॉर्म भर सकेंगे जोकि रेगूलर से इस कोर्स को कर रहे होंगे. इसके अलावा डिस्टेंस या फिर ओपन से पीजी करने वाले लोग इसके लिए एलीजिबल नहीं मानें जाएंगे. इसकी पूरी जानकारी ऑफिशियल वेवसाइट scholarships.reliancefoundation.org के माध्यम से आसानी से पा सकते हैं।

आवेदन की डेट

इस स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जोकि 17 दिसंबर तक चलेगी. इस बीच केंडिटेट्स अपने हिसाब से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म आसानी से भर सकेंगे. इसके लिए पूरे देश से 100 केंडिडेट्स की चयन किया जाना है जिन्हें 6 लाख तक की आर्थिक राशि की मदद की जाएगी।

स्कॉलरशिप के लिए योग्यता

1.केंडिडेट को भारत का नागरिक होना जरूरी है

2.इस स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट ते लिए यह बात काफी जरूरी है कि इस पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स में होना जरूरी है.

3.केंडिडेट के अंडर ग्रेजुएट परिक्षाओं में कम से कम 7.5 से ज्यादा सीजीपीए होना ही चाहिए साथ ही गेट परीक्षा भी दी होनी चाहिए मगर यह ऑप्शनल है.

4.अप्लाई करने वाले स्टूडेंट के पास  मैटीरियल साइंसेंस एंड इंजीनियरिंग और लाइफ साइंसेस जैसी वेब साइट पर दी गई किसी भी ब्रांच में एडमीशन लिया होना चाहिए.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Exit mobile version