Shobhit University Gangoh: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 09-03-2024 दिन शनिवार को स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के जे.पी. माथुर ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ. रितु वर्मा, प्राचार्या राजकीय डिग्री कॉलेज, गंगोह, श्रीमती पूनम शर्मा, प्राचार्या, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, गंगोह, श्रीमती सुमन मेहता, उप प्रधानाचार्या रामकृष्ण मेहता इंटर कॉलेज, गंगोह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह एवं केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ. रितु वर्मा, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती सुमन मेहता, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर एवं स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथियों को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने की
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने आमंत्रित मुख्य अतिथियों एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर व उपस्थित सभी गणमान्यों का स्वागत कर की तत्पश्चात डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने सभी को सम्बोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के सन्दर्भ में सभी को इसकी महत्ता से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई, जिसमे लघु नाटिका के अंतर्गत भारतीय नारी का चित्रण किया गया एवं काव्य पाठ तथा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी को मिलकर ऐसे समाज के निर्माण को बढ़ावा देना भी है, जहां महिलाएं स्वयं को सुरक्षित एवं सशक्त महसूस कर सकें। आगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार में महिलाओं के विचारों को गहराई से सुना जाना चाहिए।
केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने अपने विचार रखे
इस अवसर पर संस्था केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है और महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु उनकी शिक्षा एवं कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना होगा।
इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) मदन कौशिक, डॉ. सोमप्रभ दुबे, डॉ. विकास कुमार, डॉ. उस्मान खान, डॉ. नवीन कुमार, करुणा अग्रवाल, विकास चौधरी, जूही अग्रवाल, बलराम टॉंक, सरिता शर्मा, रितु शर्मा आदि उपस्थित रहे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।