Home एजुकेशन & करिअर QS World University Rankings 2025 के अनुसार यह है भारत के टॉप...

QS World University Rankings 2025 के अनुसार यह है भारत के टॉप 10 शिक्षक संस्थान, जानें पूरी डिटेल

QS World University Rankings 2025: शिक्षण संस्थानों के ताजा आंकड़ो के अनुसार आईआईटी बाम्बे और दिल्ली दुनिया के टॉप 200 शिक्षण संस्थानों में शामिल है।

0
QS World University Rankings 2025
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

QS World University Rankings 2025: दुनिया में बढ़ती प्रतिपस्पर्धा का असर अब दुनिया के शैक्षिक संस्थानों पर भी दिख रहा है। गौरतलब है कि आज के समय से सभी शिक्षण संस्थानों में आधुनिक और बेहतरीन शिक्षा पाने की होड़ लगी है। आलम यह है कि भारत के युवा बड़ी संख्या में पढ़ने के लिए विदेश जा रहा है। इसी बीच QS World University Rankings 2025 ने दुनिया के टॉप शिक्षण संस्थानों की सूची जारी कर दिया है, जिसके भारत के भी कई शिक्षण संस्थान शामिल है। चलिए आपको बताते है कि इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी

QS World University Rankings 2025 के अनुसार भारत के टॉप 10 शिक्षण संस्थान

आपको बता दें कि QS World University Rankings 2025 ने हाल ही में लिस्ट जारी की है। जिसमे कई भारतीय शिक्षण संस्थान शामिल है। जिसमे आईआईटी बॉम्बे भारत में पहले स्थान पर है, वहीं दूसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली, 3 – आईआईएससी बैंगलोर, 4- आईआईटी खड़गपुर, 5 – आईआईटी मद्रास, 6 -आईआईटी कानपुर, 7 – आईआईटी रूड़की, 8 – आईआईटी गुवाहाटी, 9 – दिल्ली यूनिवर्सिटी, 10 – अन्ना यूनिवर्सिटी – चेन्नई शामिल है।

QS World University Rankings 2025 के अनुसार दुनिया के टॉप 10 शिक्षण संस्थान

बता दें कि भारत के युवा बड़ी संख्या में विदेश पढ़ने जा रहा है। अगर आप भी पढ़ाई के लिए विदेश जानें की सोच रहे है तो हम आपको बताने जा रहे है QS World University Rankings 2025 द्वारा जारी दुनिया के टॉप 10 शिक्षण संस्थान जिसमे आप दाखिला ले सकते है। 1 – मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, 2 – इंपीरियल कॉलेज लंदन, 3 – ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, 4 – हार्वर्ड विश्वविद्यालय, 5 – कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, 6 – स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, 7 – ईटीएच ज्यूरिख, 8 – सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, 9 – यूसीएल, 10- कैलिफोर्निया प्रौद्योगिकी संस्थान शामिल है।

रैंकिंग के मामले में यह देश है सबसे आगे

QS World University Rankings 2025 द्वारा रैंकिंग का बात करें तो , सबसे अधिक संस्थानों की संख्या 197 के साथ अमेरिका सबसे आगे है, उसके बाद ब्रिटेन 90 संस्थानों और फिर चीन 71 संस्थानों के साथ रैंकिंग में शामिल है।

Exit mobile version