RBSE 10th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं क्लास के परिणाम की घोषणा कर दी है। बता दें कि बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी। छात्र राजस्थान बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
●छात्र राजस्थान बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
●RBSE 10th Result 2024 पर क्लिक करें।
●उसके बाद रोल नंबर समेत जरूरी जानकारी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
●आपका रिजल्ट आपके सक्रीन पर दिखने लगेगा।
●भविष्य के लिए रिजल्ट को आप डाउनलोड कर सकते है।
कुल 93.03 प्रतिशत बच्चे हुए पास
बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा जानकारी के अनुसार इस बार 10 क्लास में कुल 93.03 फीसदी बच्चे पास हुए है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने वर्ष 2024 के लिए कक्षा 10 की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की थी। परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की गईं, जो सुबह 8:30 बजे शुरू हुईं और 11:45 बजे समाप्त हुईं। मालूम हो कि इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षा में 10 लाख से ऊपर छात्रों ने भाग लिया।
लड़िकयों ने लड़कों से किया बेहतर प्रदर्शन
बोर्ड द्वारा जारी नतीजे के अनुसार इस साल लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पास प्रतिशत 93.46 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं अगर लड़कों की बात करें तो इस बार उनका पास प्रतिशत 92.64 प्रतिशत रहा। मालूम हो कि राजस्थान बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे।