RPSC RAS 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (RAS) भर्ती-2024 के अन्तर्गत 733 पदों (राज्य सेवाएं 346 पद और अधीनस्थ सेवाएं 387 पद) पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुटे हैं वे 19 सितंबर 2024 से आवेदन कर इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। (RPSC RAS 2024)
RPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
राजस्थान सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य एवं अधीनस्थ सेवा 2024 भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का ऐलान कर दिया है। RPSC की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये भर्ती 733 विभिन्न पदों पर होगी। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 19 सितंबर 2024 से लेकर 18 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक आवेदन पूरा कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवार को RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
इसके अतिरिक्त सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के 8 पद एवं समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-।। के 68 पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किए गए हैं।
आवेदन के लिए पात्रता
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रशासनिक व अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ध्यान रहे कि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमा के अनुसार छूट दी जाएगी।