Home एजुकेशन & करिअर SBI SCO Recruitment 2024:एसबीआई बैंक ने निकाली 100 से भी ज्यादा वैकेंसी,...

SBI SCO Recruitment 2024:एसबीआई बैंक ने निकाली 100 से भी ज्यादा वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

0
SBI SCO Recruitment 2024
SBI SCO Recruitment 2024

SBI SCO Recruitment 2024: नमस्कार, डीएनपी इंडिया हिंदी वेबसाइट पर आपका ​हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नौकरी तलाश वालों के लिए एक खुशखबरी आई है। बताया जा रहा है कि, जो ​लोग बैंक के क्षेत्र में नौकरी तलाश कर रहें हैं उनके लिए भारतीय स्टेट बैंक में सुनहरा मौका है। दअरसल, एसबीआई (SBI) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसमें मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट) और सर्कल रक्षा बैंकिग सलाहकार (सीडीबीए) जैसे पद पर ​वैकेंसी निकली है।

वहीं, इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एसबीआई (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जा सकते हैं। अधिसूचना के ​तहत, आवेदन की करने अंतिम डेट (Last Date) 4 मार्च 2024 है। तो चलिए जानते हैं इस भर्ती को भरने के लिए पू​री प्रक्रिया।

SBI SCO Recruitment 2024 Vacancy : आखिरी तिथि

SBI में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 4 मार्च 2024 बताई जा रही है।

SBI SCO Recruitment 2024 Vacancy : आवेदन के लिए योग्यता

Manager (Credit Analyst) के पद पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त University या संसथान से किसी भी सब्जेक्ट में Graduation की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ MBA/MMS (फाइनेंस)/PGDBA/PGDBM/CA/CAF/ICWA होना चाहिए।

SBI SCO Recruitment 2024 Vacancy (भर्ती)

1-SBI के इस वैकेंसी के तहत कुल 131 पदों के लिए Vacancy आई है। इसमें Assistant Manager के लिए 23 पद.

2-Deputy Manager (Security Analyst) के 51 पद.

3-Manager (Security Analyst) के 3 पद.

4-Assistant General Manager (Application Security) के लिए 3 पद.

5-Circle Defense Banking Advisor (CDBA) के लिए 1 पद .

6-Manager (Credit Analyst) के​ लिए 50 पद की वैकेंसी निकली है.

7-जो लोग इस भर्ती (vacancy) के​ लिए आवदेन करना चाह​ते हैं वह एसबीआई की वेबसाइट (Website) sbi.co.in पर जाकरी फॉर्म भरें.

SBI SCO Recruitment 2024 (आवेदन शुल्क)

SBI के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले General, OBC, and EDWS कैटेगरी के अभ्यर्थी को 750 रुपये आवेदन शुल्क (Fee) के तौर पर देना होगा। इसके अलावा SC, PWBD और ST कैटेगरी को आवेदन के लिए किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version