Heatwave: देश में इस समय भीषण गर्मी का कहर जारी है। लोगों को लगातार इससे बचने की सलाह दी जा रही है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से भी इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। देश के कुछ हिस्सों में आज का तापमान में 45 डिग्री तक पहुंच गया है। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए भी सरकार ने भी लोगों की दिशा निर्देश दिए हैं। कुछ राज्यों में स्कूल की छुट्टी अभी से दे दी गई है।
ओडिशा में हुई गर्मी की छुट्टी का ऐलान
ओडिशा में भी गर्मी का कहर जारी है । ऐसे में सीएम नवीन पटनायक ने राज्य के लोगों को अपने घरों से बिना काम के बाहर निकलने से मना किया गया है। सीएम नवीन पटनायक ने गुरुवार को राज्य के स्कूलों को 21अप्रैल से बंद करने का ऐलान किया है। अब उड़ीसा में सरकारी वा गैर सरकारी स्कूल को कक्षा 1 से 12 तक बंद करना होगा। वहीं स्कूल दोबारा फिर कब खुलेंगे अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं दिल्ली सरकार की तरफ से भी स्कूलों को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि सभी स्कूल दोपहर में असेंबली न आयोजित करें।
इसे भी पढ़ेंःKarnataka Election 2023: नामांकन के बाद बोले CM Bommai- ‘BJP के कामों के आधार पर करे जनता वोट’
हीटवेव से बंगाल में बंद हुए स्कूल
हीटवेव की वजह से पश्चिम बंगाल में भी स्कूलों को भी 24 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया गया है। यहां के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वार ये आदेश दिया गया है। वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह ने भी बढ़ रही गर्मी को देखते हुए 18 से 23 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है। पटना में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
इसे भी पढ़ेंःAtiq Ahmed Shot Dead: अतीक-अशरफ की हत्या के बाद बड़ा फैसला, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय तैयार करेगा SOP