Home एजुकेशन & करिअर SEBA ने जारी किया 10वीं का RESULT , जानें किसने किया टॉप

SEBA ने जारी किया 10वीं का RESULT , जानें किसने किया टॉप

SEBA RESULT 2023 : सेकेंण्डरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम SEBA ने हाई स्कूल लीविंग सेटिफ्रिकेट HSLC कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आज यानि 22 मई , 2023 को  सुबह 10  बजे अपनी आधिकारिक साइट  resultsassam.nic.in पर  घोषित कर दिए हैं। छात्र परीक्षा के बाद से अपने परिणाम को लेकर काफी चितिंत थे , लेकिन आज उनकी यह चिंता दूर हो गई हैं। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह इनकी ऑफिशियल साइट  sebaonline.org  पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने की बात शिक्षा मंत्री रनोज पगु ने आज सुबह ही की थी।

यह भी पढ़ें : HIMANCHAL BOARD RESULT 2023 : हिमाचल बोर्ड ने 12वीं का परिणाम किया जारी , इन लड़कियों ने किया टॉप  

एक बार फिर लड़की ने किया टॉप

 इस बार असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा में Haridam Thakuria ने टॉप किया हैं, वहीं दूसरे स्थान पर लकी देवी चौधरी , इशरत फातिया , आदित्य कुंवर और मनमिता सर्मा इन चारों छात्रों से अपनी जगह बनाई हैं।

लड़कों ने भी मारी बाजी

इस साल असम बोर्ड परीक्षा का पासिंग प्रतिशत 72.69 रहा हैं। इस बार लड़कों का पासिंग प्रतिशत लड़कियों के पासिंग प्रतिशत के मुकाबले ज्यादा अच्छा रहा हैं। जहां एक तरफ लड़कों का परीक्षा में पास होने का प्रतिशत 74.,71 रहा हैं , वहीं दूसरी ओर ल़ड़कियों का पासिंग प्रतिशत 70.96 रहा हैं। इस साल असम बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 4 लाख 22 हजार 196 थी।

कब हुई थी परीक्षा

 इस साल असम बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से लेकर 20 मार्च, 2023 तक आयोजित कराई गई थी।

 कैसे करें परिणाम चेक

अभ्यर्थी को अपना परिणाम देखने के लिए असम बोर्ड की आधिकारिक साइट  resultsassam.nic.in  पर जाना होगा ।

साइट पर जाने के बाद एचएसएलसी कक्षा 10वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा ।

लिंक को क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमें अभ्यर्थी अपना बोर्ड का रोल नंबर लिखकर लॉग-इन करेंगे।

लॉग-इन के बाद छात्र की स्क्रिन पर उनका परिणाम ओपन हो जाएगा ।

ओपन होने के बाद छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 5 आदतों की वजह से महिलाएं उठाती हैं सबसे ज्यादा नुकसान, टूट पड़ता है मुसीबतों का पहाड़

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version