Thursday, December 19, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरShobhit University Gangoh में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, ये लोग...

Shobhit University Gangoh में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, ये लोग रहे उपस्थित

Date:

Related stories

Shobhit University Gangoh: दिनांक 23.08.2023 को शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर व रमा देवी आई हॉस्पिटल, मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कुल 112 रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया एवं 17 रोगियों का सफ़ेद मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन किया गया। 20 रोगियों को आँखों के चश्में वितरित किये गये एवं 36 रोगियों की शुगर चेक कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

ये लोग रहे मौजूद

shobhit university

इस विशाल शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजू गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र चंचल ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में समाजसेवी श्री मुकेश बंसल (नोएडा) ने रोगियों का सफ़ेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन की निशुल्क व्यवस्था की। शिविर की सारी गतिविधि चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुलतार सिंह ने सॅभाली, चिकित्सालय की ओर से डॉ. एस. डी. पाण्डेय, डॉ. एल. एम्. शर्मा, डॉ. जयवीर, डॉ. नितिन कुमार व पैरामेडिकल स्टॉफ सतीश कुमार (स्टोर इंचार्ज) ने अपनी सेवाएं दी।

सभी सहयोगियों का व्यक्त किया आभार

shobhit university

इस कैंप के अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर, जमशेद प्रधान जी ने निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विकास शर्मा ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories