Shobhit University Gangoh: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 29-08-2023 दिन मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस विभाग द्वारा अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसमे विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विभाग की ओर से पेन मेनेजमेंट कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक मरीजो को एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर, कपिंग चिकित्सा, योग चिकित्सा, और फिजियोथेरेपी चिकित्सा दी गई।
खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारम्भ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं संस्था के केयरटेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुई जिसमे कार्डिनेटर् प्रदीप शर्मा व डॉ. अनुज ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया, साथ ही साथ नेचरोपैथी कार्डिनेटर् डॉ. शिबा झा, डॉ. भक्ति, डॉ. मुस्कान, डॉ. श्वेता ने पेन मेनेजमेंट कैंप का संचालन किया। खेल प्रतियोगिता, टग ऑफ़ वॉर में बी.एस.सी. एग्रीकल्चर विभाग के छात्र, कबड्डी प्रतियोगिता में बीटेक कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र, विजेता रहे। 100 मीटर दौड़ (मेल ग्रुप) प्रतियोगिता में लक्ष्य, दीपांशु, निशांत, तथा 100 मीटर दौड़ (फीमेल ग्रुप) में सिमरन व साक्षी विजेता रही।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, ने खेल प्रतियोगिता व पेन मेनेजमेंट कैंप के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि खेल एक शारीरिक क्रिया होती है, जिसके द्वारा बच्चे अनुशासन एवं धैर्य का गुण प्राप्त करते है, खेलों के माध्यम से आज युवा अनेक क्षेत्रों में अपना भविष्य भी बना रहे है। इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, डॉ. सोमप्रभ दुबे, डॉ. शिवानी, डॉ. सरिता, डॉ. ललित, डॉ. कुलतार सिंह, डॉ. शिवम, अजय शर्मा, सरिता शर्मा, एकाउंट ऑफिसर जसवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।