Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरShobhit University Gangoh में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, ये लोग रहे मौजूद

Shobhit University Gangoh में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, ये लोग रहे मौजूद

Date:

Related stories

Shobhit University Gangoh: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे उत्तराखंड, रुड़की से वंडर प्रोडक्ट, प्रीतम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन कराया गया। इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के बी.फार्मा, एमएससी केमिस्ट्री, एमबीए, बी.सी.ए, बी.ए कोर्स से 60 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। यह प्लेसमेंट ड्राइव मैन्युफैक्चरिंग डिवीज़न, क्वालिटी, एच आर ट्रेनी, एवं स्टोर कीपर जैसे पदों के लिए की गयी थी।

कंपनी ने फाइनल राउंड में किया 14 छात्रों का चयन

कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के कोर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए किया। जिसमे डॉ. नवीन कुमार ने सभी छात्रों को साक्षात्कार संबंधी प्रक्रिया के बारे में समझाया तथा छात्रों का मार्गदर्शन भी किया। तत्पश्चात प्रीतम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एचआर टीम मैनेजर श्री कुलदीप वर्मा ने दो चरणों में चयन प्रक्रिया को पूरा किया। कंपनी ने फाइनल राउंड में 14 छात्रों का चयन किया।

यह भी पढ़ें : JEE Advance 2023 परीक्षा के लिए जारी हुआ Admit Card , इस लिंक से करें तुरंत डाउनलोड

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं साक्षात्कार करने वाली पूरी टीम को धन्यवाद प्रेषित किया एवं चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की अनेक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. नवीन कुमार, डॉ. भूपेंद्र सिंह चौहान, डॉ. सोमप्रभ दुबे, सचिन कुमार, नितिन कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, बृजभूषण सिंह पर दे दिया ये बड़ा बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories