Shobhit University Gangoh: दिनांक 28-02-2023 में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘न्यू पैराडिग्मा इन फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट’ 2023 के अंतर्गत इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में स्कूल ऑफ फार्मेसी शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह की रिसर्च स्कॉलर प्रीति वर्मा ने पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस कॉन्फ्रेंस में प्रीति वर्मा ने “इनसिलिको स्टडी ऑफ़ प्यूरीन अनलॉगिएस अगेंस्ट पीएफएचजीपीआरटी फॉर एंटीमलेरियल एक्टिविटी” विषय पर शोध पत्र भी प्रस्तुत किया।
दृष्टिकोण बदलने के साथ प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ाना समय की मांग
इस कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह आमंत्रित वक्ता थे, जिसमे उन्होंने अपने उध्बोधन में कहा कि फार्मास्युटिकल्स विभाग ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और उच्च-स्तर का अनुसंधान करने में विश्व में अपनी अहम भूमिका निभाई है और भविष्य में भी आने समस्याओं के निवारण हेतु यह कार्यरत रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि आज दृष्टिकोण बदलने के साथ प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ाना समय की मांग होता जा रहा है, भारत को वैश्विक फार्मास्युटिकल क्षेत्र में प्रासंगिक बने रहने के लिए नवाचार को व्यवसाय के मूल में अपनाने की आवश्यकता होगी। भारत नवाचार के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है, इससे न केवल देश के विकास में मदद मिलेगी बल्कि स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों हेतु नए समाधान प्रस्तुत होंगे।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर स्कूल ऑफ़ फार्मेसी शोभित विश्वविद्यालय गंगोह की रिसर्च स्कॉलर प्रीति वर्मा को कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए अनेक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आदर्श विजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस विभाग में कार्यरत प्रो.(डॉ.) मदन लाल कौशिक, डॉ. आरिफ नसीर, डॉ. भूपेंद्र चौहान, डॉ. जुल्फिकार, डॉ. मयंक यादव, डॉ. हिमानी बजाज, जयप्रकाश आदि शिक्षकगण में खुशी का माहौल है।
Also Read: Holi: विलुप्त होते जा रहे फगुआ के फनकार, शहरों से ही नहीं गावों से भी गायब हो गए राग और ढोलक की थाप