Home एजुकेशन & करिअर Shobhit University Gangoh में स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग द्वारा...

Shobhit University Gangoh में स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग द्वारा छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

0

Shobhit University Gangoh: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 12-04-2023 को स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने रीजनल साइंस सेंटर एवं फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट, देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस यात्रा का शुभारम्भ स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया। शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग की ओर से इस शैक्षणिक भ्रमण में 40 छात्र एवं 8 अध्यापक एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।

तकनीक के बारे विभिन्न जानकारी भी की गई प्रदान

 

इस शैक्षणिक भ्रमण में सभी छात्रों ने रीजनल साइंस सेंटर में तारामंडल, ग्लोबल वार्मिंग का 3D शो और फ्यूचर में लाइफ साइंसेज में काम आने वाली तकनीक को देखा और समझा तथा फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट, देहरादून में डॉ. विनय कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को रिसर्च के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया। साइंस सिटी इंस्ट्रक्टर्स द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को पर्यावरण और जंगलो को बचाने हेतु विभिन्न प्रकार की तकनीक के बारे विभिन्न जानकारी भी प्रदान की गई।

इसे भी पढ़ेंःअयोध्या में बोले CM Eknath Shinde, कहा- ‘महाराष्ट्र सरकार के यहां आने से कुछ लोगों को दर्द हुआ है’

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, ने शैक्षणिक भ्रमण के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि जब-जब छात्र इस प्रकार के भ्रमण करते हैं, तो सभी छात्र अनेक वास्तविक व प्रमाणित गतिविधियों का अनुभव ग्रहण करते है और उनके सम्बन्ध में विभिन्न जानकारियां प्राप्त करते है। इस औद्योगिक भ्रमण का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर सरिता शर्मा द्वारा किया गया इस शैक्षिक भ्रमण पर डॉ. ऋषभ चित्रांशी, डॉ अनिल पांडेय, सोनाली राव, डिप्सी गोयल, अंकुर कुमार, पारुल सैनी और लैब असिस्टेंट राजकुमार का विशेष सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ेंः4 और 11 मई को होंगे UP Nagar Nikay Chunav, मतगणना 13 मई को…

Exit mobile version