Tuesday, November 5, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरशिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे Shobhit University के कुंवर शेखर...

शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे Shobhit University के कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, एडमिशन शुरू

Date:

Related stories

Shobhit University: आज दुनिया में शिक्षा के क्षेत्र में कई संस्थाएं युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स करवा रहीं हैं। साथ ही छात्र-छात्राओं का भविष्य निर्माण किया जा रहा है। इन तमाम स्किल डेवलपमेंट शिक्षण संस्थाओं में एक नाम देश का जाना माना विश्वविद्यालय शोभित विश्वविद्यालय का भी है। शोभित विश्वविद्यालय देश में अपनी उच्च कोटि की एजुकेशन,बेहतरीन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिये जाना जाता है। शोभित विश्वविद्यालय की कई सारी शाखाएं है, जिनके द्वारा छात्र एवं छात्राएं अपने सपनों को उड़ान दे रहे हैं। शोभित विश्वविद्यालय मेरठ को उच्च शिक्षा संस्थाओं के मूल्यांकन के लिए गठित राष्ट्रीय संस्था नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन कमेटी (नैक) ने ए ग्रेड दिया है। इसके साथ शोभित विश्वविद्यालय न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश की चुनिंदा टॉप विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है।

इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन ओपन

विश्वविद्यालय में बीएएममस नौवें बैच और एमएस के शल्य तंत्र और एमडी में कायचिकित्सा में एडमिशन जारी है। बीएएममस में एडमिशन के लिए नीट 2022 क्वालीफाई कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं। एमडी और एमएस के लिए कैंडिडेट्स को AIAPGET क्वालीफाई करना जरुरी है। यह कॉलेज वेस्टर्न यूपी की एकलौती संस्था है जो आयुर्वेदा में पीजी कोर्स प्रोवाइड कराती है। आप आवेदन करने के लिए www.upayushcounselling.upsdc.gov.in पर अप्लाई करें। यह कॉलेज इंडिया के टॉप 13 आयुर्वेद कॉलेज में से एक हैं।

ये भी पढ़ें: Higher Education के मामले में UP ने मारी बाजी, AISHE की रिपोर्ट में 6 टॉपर राज्य का हुआ खुलासा

प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है शोभित विश्वविद्यालय

शोभित विश्वविद्यालय समय-समय पर अनेको तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। जिसमें छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। जिससे उनकी मानसिक विचारधार नयी सोच के साथ स्थापित होती हैं तो छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण-विकास में वृद्धि होती है। इसी के साथ समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को विश्व के सांस्कृतिक पटल से जोड़ा जाता है। इसके साथ ही उन्हें अच्छे रोजगार के लिए तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़ें: लेखिका तस्लीमा नसरीन का इस्लामिक कट्टरपंथियों पर तंज, बोली- ‘ अल्लाह की दी सजा है! Turkey Earthquake’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories