SSC GD Constable Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तैयारी करने वाले प्रतियोगी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एसएससी की ओर से जनरल ड्यूटी कॉन्सटेबल (GD Constable) भर्ती अधिसूचना 2025 जारी कर दी गई है। इसके तहत आयोग कुल 39481 पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2024 से पहले एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पूर्ण कर सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बात है कि SSC जीडी कॉन्सटेबल भर्ती के माध्यम से आयोग CAPF, असम राइफल्स, NIA, राइफलमैन (GD) और SSF के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। (SSC GD Constable Recruitment 2024)
SSC GD Constable भर्ती से जुड़े डिटेल
कुल पद– 39481
आवेदन की अंतिम तिथि– 15 अक्टूबर, 2024
पोस्ट का नाम– कॉन्सटेबल
आवेदन शुल्क– सामान्य वर्ग उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये, SC, ST व PWD उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क।
शैक्षणिक योग्यता– 10वीं पास।
आयु सीमा– न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 23 वर्ष
चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और अंतत: फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट।
तनख्वाह– NCB कॉन्सटेबल को 18000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक और अन्य सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक।
कैसे करें आवेदन?
SSC GD Constable भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले एसएससी के आधिकारिक साइट ssc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद ‘अप्लाइ लिंक’ पर क्लिक कर सभी आवश्यक दस्तावेज (मार्कशीट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, फोटो) और दस्तखत अपलोड करने होंगे। इस प्रक्रिया को पूर्ण कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ‘सबमिट’ विकल्प को चुनें। इस प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन पूर्ण किया जा सकेगा।
नोट– इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए SSC के आधिकारिक साइट ssc.gov.in पर जाएं।
डिस्क्लेमर: यह खबर सामान्य जानकारी और लोगों के जागरूकता के लिए है। हम इन लेखों को प्रकाशित करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेते हैं। हम ये खबर व्यापक जनहित के लिए करते हैं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुँच सके। पाठकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक स्रोत से जानकारी को सत्यापित और प्रमाणित कर लें। डीएनपी न्यूज नेटवर्क प्रा. लिमिटेड या उसके लेखकों को समाचारों की प्रामाणिकता या अंतिम तिथियों, रिक्तियों की संख्या, वेतन आदि में बदलाव के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।