Shobhit Vidyalaya Gangoh: दिनांक 7 मार्च दिन बृहस्पतिवार में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड फाइनेंस, गीता विश्वविद्यालय, पानीपत द्वारा आयोजित बिज़ फिएस्टा 2K24-सीजन 7 के अंतर्गत एक एड मैड शो का आयोजन किया गया। इस बिज़ फिएस्टा 2K24 में लगभग 50 टीमों ने भाग लिया, जिसमे शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमे विश्वविद्यालय की इस टीम ने लगभग 50 टीमों के प्रतिभागियों के बीच दूसरा पुरस्कार जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
Shobhit Vidyalaya Gangoh ने बिज़ फिएस्टा 2K24 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
इस विजेता टीम में एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र मान्या गोयल, मुकुल गुप्ता, हिमांशु चौधरी, अवधेश, सृष्टि वर्मा शामिल रहे। इस बिज़ फिएस्टा 2K24 में शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमे छात्रों द्वारा बनाये गए इस प्रोजेक्ट में बिजनेस प्लान को लेकर अनेक योजनाओं से सम्बंधित प्लान प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंडएंटरप्रेन्योरशिप विभाग के हेड डॉ.सोमप्रभ दुबे ने सभी विजेता छात्रों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना देते हुए कहा कि एक अच्छे मार्गदर्शन में छात्र अपने भविष्य व किसी भी कार्य हेतु सही दिशा की ओर बढ़ते है। शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह के नेतृत्व में छात्रों के भविष्य को चहुमुखी कौशल से परिपक़्व बनाने हेतु विभाग इस प्रयास के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे अपनी शिक्षा पूर्ण कर सभी छात्र शोभित विश्वविद्यालय गंगोह व अपने परिवार का नाम रोशन करते रहे।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने विजेता छात्रों को अनेक शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की, तथा विभाग के सभी शिक्षकों की प्रशंसा एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विभाग में डॉ. अभिमन्यु उपाध्याय, हर्ष पंवार, आदेश कुमार, स्वाति राजौरा, अदिति गर्ग, पारुल त्यागी, राहुल कुमार, सचिन शर्मा, आदि सभी शिक्षकगण में ख़ुशी का माहौल है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।