Tamil Nadu SSLC Result 2024: तमिलनाडु बोर्ड ने आज सुबह 9.30 बजे 10वी का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र तमिलनाडु कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा में बैठे थे। वह अपना परिणाम tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in पर देख सकते है। जानकारी के मुताबिक इस बार करीब 9 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं राज्यभर में तमिलनाडु SSLC बोर्ड परीक्षा में 8 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
●छात्रों को सबसे पहले बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाना होगा।
●उसके बाद छात्रों को दिए गए TN SSLC Result 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
●छात्रों को जरूरी डिटेल जिसमे रोल नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा दर्ज करना होगा।
●उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
●आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा।
●भविष्य के लिए छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है।
इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.55% रहा
आपको बताते चले कि इस साल तमिलनाडु 10वी बोर्ड की परीक्षा 26 मार्च से 8 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गई थी। मालूम को कि पिछले साल नतीजे 19 मई को घोषित किए गए थे। इस साल करीब 91.55 प्रतिशत छात्र पास हुए है। पिछेल साल के 91.39 प्रतिशत की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत इस बार थोड़ा अधिक है।
8 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या 8,94,264, थी। जिनमें से 4,47,061 महिला छात्र और 4,47,203 पुरुष छात्र थे। वहीं कुल 8,18,743 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। अगर महिला छात्र का बात करें तो कुल 4,22,591 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं पुरूष छात्र की बात करे तो कुल 3,96,152 पुरूष छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।