Friday, November 22, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरTamil Nadu SSLC Result 2024: तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किया 10वीं का...

Tamil Nadu SSLC Result 2024: तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, कुल 91.55 प्रतिशत छात्र हुए पास; यहां चेक करें रिजल्ट

Date:

Related stories

TN News: क्या Google Pixel निर्माण इकाई की स्थापना से 1 ट्रिलियन इकॉनमी का सपना होगा साकार? जानें CM MK Stalin की तैयारी

TN News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन राज्य के अर्थव्यवस्था को और सुदृढ़ व मजबूत करने के लिए खूब प्रयासरत नजर आते हैं। सीएम स्टालिन का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 के पहले तमिलनाडु की अर्तव्यवस्था को 1 ट्रिलियन तक पहुंचाया जाए।

TN MRB Recruitment 2024: खुशखबरी! असिस्टेंट सर्जन के हजारों पदों पर नौकरी पाने का मौका; जानें आवेदन से जुड़े डिटेल

TN MRB Recruitment 2024: तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड (TN MRB) की ओर से असिस्टेंट सर्जन (जनरल) के 2553 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

Tamil Nadu SSLC Result 2024: तमिलनाडु बोर्ड ने आज सुबह 9.30 बजे 10वी का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र तमिलनाडु कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा में बैठे थे। वह अपना परिणाम tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in पर देख सकते है। जानकारी के मुताबिक इस बार करीब 9 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं राज्यभर में तमिलनाडु SSLC बोर्ड परीक्षा में 8 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

●छात्रों को सबसे पहले बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाना होगा।

●उसके बाद छात्रों को दिए गए TN SSLC Result 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।

●छात्रों को जरूरी डिटेल जिसमे रोल नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा दर्ज करना होगा।

●उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

●आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा।

●भविष्य के लिए छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है।

इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.55% रहा

आपको बताते चले कि इस साल तमिलनाडु 10वी बोर्ड की परीक्षा 26 मार्च से 8 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गई थी। मालूम को कि पिछले साल नतीजे 19 मई को घोषित किए गए थे। इस साल करीब 91.55 प्रतिशत छात्र पास हुए है। पिछेल साल के 91.39 प्रतिशत की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत इस बार थोड़ा अधिक है।

8 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या 8,94,264, थी। जिनमें से 4,47,061 महिला छात्र और 4,47,203 पुरुष छात्र थे। वहीं कुल 8,18,743 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। अगर महिला छात्र का बात करें तो कुल 4,22,591 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं पुरूष छात्र की बात करे तो कुल 3,96,152 पुरूष छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Latest stories