Teachers Day 2023: शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के अध्यापकों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। ऐसे में जब इसकी सूचना प्रदेश भर के अध्यापकों को मिली तो वह खुशी से झूम उठे। जी हाँ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक तरफ प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए लगातार निर्देशित करते हुए शिक्षा में क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। तो वहीं अब खबर आ रही है, कि टीचर्स डे (Teachers Day 2023)के मौके पर योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 2.09 लाख शिक्षकों को टैबलेट की सौगात देंगे।
लोकभवन से अध्यापकों को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खास कार्य कार्यक्रम लोक भवन (लखनऊ) में रखा गया है। बताया जा रहा है मुख्यमंत्री शिक्षक दिवस के मौके पर मंगलवार को 2.09 लाख शिक्षकों को टैबलेट देने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री लोकभवन से करेंगे।
इसके अलावा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए वह 18,381 स्कूलों में ‘स्मार्ट क्लास’ और सभी ब्लॉक स्तर के संसाधन केंद्रों पर ‘इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी’ (ICT) लैब बनाने की योजना का शिलान्यास भी करने वाले हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री टीचर्स डे पर सभी शिक्षकों को संबोधित भी करने वाले हैं। बताया जा रहा है, लोकभवन में यूपी के 75 जिलों के उत्कृष्ट शिक्षकों को मुख्यमंत्री सम्मानित भी करने वाले हैं।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने दी बड़ी जानकारी
शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने जानकारी देते हुए बताया, कि मुख्यमंत्री जिले के 75 अध्यापकों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने सबसे शिक्षा प्रणाली में सबसे उत्कृष्ट और प्रभावशाली योगदान दिया है। उन्होंने बताया, कि प्रदेश के जिन 2.09 लाख अध्यापकों को टैबलेट मिलना है उनकी सूची पहले ही तैयार कर ली गई है। वहीं जिन अध्यापकों को लोक भवन बुलाया गया था उन्हें पहले ही पत्र भेजकर सूचना दे दी गई थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।