Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरइन भारतीय यूनिवर्सिटीज ने Asia Ranking University 2023 में बनाई जगह ,JNU...

इन भारतीय यूनिवर्सिटीज ने Asia Ranking University 2023 में बनाई जगह ,JNU बाहर तो, IIS टॉप 50 की लिस्ट में शामिल

Date:

Related stories

Vladimir Putin: Trump को ताजपोशी से पहले झटका! रूसी राष्ट्रपति से जा मिले NATO लीडर Robert Fico? समझें मुलाकात के मायने

Vladimir Putin: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ताजपोशी से पहले दुनिया का समीकरण बदलता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हई एक खास मुलाकात ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

Asia Ranking University 2023: एशिया यूनिवर्सिटी रैकिंग 2023 की लिस्ट टाइम्स हायर एजुकशन के द्वारा जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में इस बार कुल 200 भारतीय विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनाई है। जहां एक तरफ कुछ यूनिवर्सिटी ने अपनी रैंक में छलांग लगाई है, तो कुछ की रैकिंग में गिरावट देखने को भी मिली है। इस बार IIS  यह भारतीय संस्थानों इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ साइंस ने 48 वे स्थान पर पूरे एशिया रैंक में अपनी जगह बनाई है , वहीं भारत में सभी संस्थानों में यह यूनिवर्सिटी नंबर एक पर है।  इस खबर के जरिए आपको यह जाननें को मिलेगा कि, किन भारतीय संस्थानों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

ये भी पढे़ं: Uniform Civil Code पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीखी प्रतिक्रिया, UCC को बताया ‘अनावश्यक, अव्यहारिक और खतरनाक ‘

टॉप 10 भारतीय संस्थान जो एशिया रैंक की लिस्ट में शामिल

48वीं रैंक के साथ भारत के भारतीय विज्ञान संस्थान ने अपनी जगह बनाई है।

भारत संस्थान के दूसरे नंबर पर जेएसएस एकादमी और हॉयर एजुकेशन एंड रिसर्च ने 68वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

77 वें रैंक पर शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस ने अपनी जगह बनाई है।

 महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ने 95वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भारत के पांचवे स्थान और एशिया में 106 वें स्थान रैंक पर अपनी जगह बनाई है।

भारत के अलागप्पा यूनिवर्सिटी ने एशिया की लिस्ट में 111 वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

113 वें स्थान पर सविधा यूनिवर्सिटी ने अपनी जगह बनाई है।

128 वें स्थान पर दिल्ली की यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपनी जगह बनाई है।

131वें स्थान पर आईआईटी रोपड़ ने अपनी जगह बनाई है।

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय ने 137 वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

इन संस्थानों की रैंक में हुई गिरावट

एशिया यूनिवर्सिटी रैकिंग  2023 में भारत के कई सारे विश्वविद्यालयों की रैंक गिरते हुए नजर आई है। इसके अलावा कई यूनिवर्सिटी ऐसी भी है , जो इस बार भारतीय टॉप 200 में शामिल भी नहीं हुई हैं। दिल्ली की मशहूर यूनिवर्सिटी जेएनयू जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और आईआईटी गांधी नगर इस बार की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में असफल रहें हैं। 2022 में दोनों टॉप 170 में शामिल थे।

यह भी पढ़ें:अब कपल का किसिंग Video हुआ Viral,दिल्ली मेट्रो ने कहा -‘असुविधा के लिए खेद है’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Akansha Tiwari
Akansha Tiwarihttps://www.dnpindiahindi.in
आकांक्षा तिवारी ने हाल ही में IP यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने DNP इंडिया से की है। जहां वे बतौर एजुकेशन और लाइफस्टाइल कॉन्टेंट राइटर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इससे पहले वो कई मीडिया चैनलों के साथ बतौर इंटर्न भी काम कर चुकी हैं।

Latest stories