Sunday, December 22, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरUHSR Medical Officer Recruitment 2024: हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर के पद पर...

UHSR Medical Officer Recruitment 2024: हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती, तनख्वाह 50000 से ज्यादा; जानें डिटेल

Date:

Related stories

मिलेनियम सिटी से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव और अस्पतालों का निर्माण! जानें कैसे पूर्व CM OP Chautala ने बदली हरियाणा की तस्वीर

OP Chautala: सड़कों पर फर्राटा भरती गाड़ियां, रंग-बिरंगी लाइटों से गुलज़ार पड़ा शहर। ये हरियाणा के गुड़गांव (साइबर सिटी) की बात हो रही है। पर क्या गुड़गांव शुरू से ऐसा था? यदि ऐसा नहीं था तो फिर गुड़गांव (Gurugram) को रंग किसने दी? इस तरह के तमाम सवालों का जवाब मिलने वाला है।

Farmers Protest: ‘पुलिस की तैनाती, इंटरनेट बंद!’ किसानों के ‘दिल्ली कूच’ से पहले आंदोलन स्थगित करने की बात क्यों बोले Anil Vij?

Farmers Protest: 'हमारी मांगे पूरी हो,चाहें जो मजबूरी हो।' हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर ये नारा तब और तेजी से गूंजा जब किसानों ने 'दिल्ली कूच' करने की हूंकार भरी। शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है।

Bajrang Punia: अगले 4 वर्षों तक फुल टाइम पॉलिटिकल पारी खेलेंगे ओलंपिक पदक विजेता! NADA के बैन से कैसे निपटेंगे?

Bajrang Punia: राजनीति के साथ अपने मूल काम को बढ़ावा देना और कर्तव्य पथ पर चलना थोड़ा कठिन होता है। यही वजह है कि कई शख्सियत राजनीति या मूल मार्ग में किसी एक को चुनते हैं।

UHSR Medical Officer Recruitment 2024: मेडिकल फील्ड में नौकरी में तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ताजा जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के डारेक्टर जनरल कार्यालय ने मेडिकल ऑफिसर (MO) के 777 पदों पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी हुआय है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार UHSR (University of Health Sciences Rohtak) की आधिकारिक वेबसाइट uhsr.ac.in या हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की साइट haryanahealth.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकता है। बता दें कि इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवार को 56100 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से तनख्वाह उपलब्ध कराया जाएगा। (UHSR Medical Officer Recruitment 2024)

भर्ती से जुड़े डिटेल

हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर (MO) के 777 पदों पर निकली भर्ती से जुड़े डिटेल इस प्रकार हैं-

पद का नाम– मेडिकल ऑफिसर
कुल पोस्ट– 777
आवेदन की अंतिम तिथि– 28 अगस्त 2024
आवेदन शुल्क– सभी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये, हरियाणा के सभी वर्ग की महिलाओं, एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन/EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये, हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवार के लिए आवेदन नि:शुल्क।
आयु सीमा– न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष (राज्य के कुछ तय उम्मीदवारों एवं दिव्यांगो को नियमानुसार छूट)
सैलरी– 56100 रुपये प्रति माह
शैक्षणिक योग्यता– मेडिसिन व सर्जरी में बैचलर डिग्री, MCI या स्टेट मेडिकल काउंसिल में प्रैक्टिशनर के रूप में पंजीकरण
चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर चयन।

कैसे करें आवेदन?

हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर के 777 पदों पर निकली भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करना बेहद जरुरी है। इसके लिए उम्मीदवार को UHSR की वेबसाइट uhsr.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद ‘Jobs’ विकल्प को चुनें और आवेदन पोर्टल mo.onlinerecruitment.net पर जाएं।

आवेदन पोर्टल पर जाकर सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर ‘सबमिट’ विकल्प को चुनें। इस प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन को पूर्ण किया जा सकता है।

नोट– इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए UHSR की आधिकारिक वेबसाइट uhsr.ac.in या हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की साइट haryanahealth.gov.in पर जाएं।

डिस्क्लेमर: यह खबर सामान्य जानकारी और लोगों के जागरूकता के लिए है। हम इन लेखों को प्रकाशित करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेते हैं। हम ये खबर व्यापक जनहित के लिए करते हैं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुँच सके। पाठकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक स्रोत से जानकारी को सत्यापित और प्रमाणित कर लें। डीएनपी न्यूज नेटवर्क प्रा. लिमिटेड या उसके लेखकों को समाचारों की प्रामाणिकता या अंतिम तिथियों, रिक्तियों की संख्या, वेतन आदि में बदलाव के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories